नई नवेली दुल्हन ने दूल्हे का बेरहमी से किया कत्ल, फिर फिर प्रेमी को किया कॉल, कहा- जानू, काम हो गया...

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 08:56 PM (IST)

नेशनल डेस्क : मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके दो दोस्तों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद पत्नी ने अपने प्रेमी को वीडियो कॉल कर लाश दिखाई और कहा- "जानू, अपना काम हो गया।"

यह घटना 13 अप्रैल को सामने आई जब राहुल उर्फ गोल्डन की लाश इंदौर इच्छापुर हाईवे के पास आईटीआई कॉलेज के पास झाड़ियों में मिली। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि हत्या की साजिश राहुल की पत्नी ने अपने प्रेमी युवराज और उसके दो दोस्तों के साथ मिलकर रची थी। अब पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है और सभी आरोपियों को पकड़ लिया है। मामले की जांच जारी है।

36 बार किया वार
राहुल की हत्या उसकी नाबालिग बीवी ने की, जिससे उसने 4 महीने पहले शादी की थी। बीवी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर मिलकर राहुल पर चाकू से 36 बार जानलेवा हमला करके उसे मार डाला। इस घटना मे बीवी का सिर्फ प्रेमी ही नहीं उसके 2 दोस्त भी शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News