दर्दनाक हादसा: मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर...दूल्हे समेत 2 लोगों की मौत

punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 04:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक व्यक्ति भी शामिल है। जिसकी शादी इस महीने के अंत में होने वाली थी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सैलाना थाने के प्रधान आरक्षक निरंजन त्रिपाठी ने बताया कि यह घटना रविवार रात जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर हरसोला के पास हुई। उन्होंने बताया कि तेजपाल निनामा (42) और उनके रिश्तेदार दिनेश मैडा (22) सैलाना जा रहे थे, तभी अंधेरे के कारण उनकी मोटरसाइकिल ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।

6 मई को होने वाली थी शादी
अधिकारी ने बताया कि निनामा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मैडा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। त्रिपाठी ने बताया कि मैडा की शादी 30 अप्रैल को होने वाली थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर ली है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले शनिवार रात को पुलिस ने बताया कि राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले रामलाल डामोर (22) की रतलाम जिले के सरवन थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में मौत हो गई। रामलाल की शादी 6 मई को होने वाली थी।

ये भी पढ़ें...
दिल्लीवालों की बल्ले-बल्ले! अब घबराएं नहीं, सरकार देने जा रही है यह बड़ी सौगात

दिल्ली के लाखों निवासियों के लिए राहत की खबर है। राज्य सरकार पानी के पुराने बकाया बिलों को लेकर एक महत्वपूर्ण योजना पर विचार कर रही है जिसके तहत बिल पर लगने वाले लेट पेमेंट सरचार्ज और जुर्माने को पूरी तरह माफ किया जा सकता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News