बंगाल के राज्यपाल ने प्रदेश चुनाव आयुक्त का लौटाया ज्वाइनिंग लेटर, जानें क्या है पूरा मामला?

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 05:10 PM (IST)

नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए प्रदेश चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा का ज्वाइनिंग लेटर कथित तौर पर लौटा दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आगामी आठ जुलाई को होने वाले पंचायत चुनावों के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती पर असहमति के बाद राज्यपाल ने सिन्हा का ज्वाइनिंग लेटर लौटा दिया है, जिससे उनके चुनाव आयोग के प्रमुख के पद पर बने रहने पर सवाल खड़े हो गये हैं। सिन्हा ने हालांकि ऐसी कोई सूचना मिलने से इनकार किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक 'एक अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा , ‘‘मुझे यकीन नहीं है कि आगे क्या हो सकता है। अतीत में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है , जब किसी राज्यपाल ने एक चुनाव पैनल प्रमुख की नियुक्ति के बाद उसके ज्वाइनिंग लेटर को स्वीकार करने से इनकार कर दिया हो।''

सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल गत शनिवार को राजभवन के समन का जवाब नहीं देने के कारण प्रदेश चुनाव आयुक्त से बहुत नाराज थे। चुनाव पैनल प्रमुख ने हालांकि उसी दिन राज्यपाल से संपकर् किया और कहा कि वह बाद में मिलेंगे क्योंकि वह उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच में व्यस्त हैं।

कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ की ओर से पंचायत चुनाव के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती के अदालती आदेशों का पालन नहीं करने के लिए चुनाव आयोग प्रमुख को कड़ी फटकार लगाने के एक दिन बाद राज्यपाल ने यह कदम उठाया है।

अदालत ने कहा है कि अगर वह आदेश का पालन नहीं कर पाते हैं तो पद छोड़ सकते हैं या राज्यपाल से सलाह ले सकते हैं। गौरतलब है कि मुख्य सचिव रहे सिन्हा को राज्यपाल के कार्यालय से मंजूरी के बाद सात जून को प्रदेश चुनाव आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया था। इसके दूसरे दिन सिन्हा ने पंचायत चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News