फाइटर जेट तेजस को लेकर सरकार ने दिया अपडेट, जानें सेना में क्या होगी भूमिका?
punjabkesari.in Monday, Dec 20, 2021 - 07:35 PM (IST)

नई दिल्लीः रक्षा मंत्रालय ने आज स्पष्ट किया कि देश में ही बनाये जा रहे हल्के लड़ाकू विमान तेजस को मिग-21 की जगह वायु सेना में शामिल नहीं किया जा रहा है बल्कि इसके आधुनिकीकरण के तहत वायु सेना में शामिल किया जा रहा है।
रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सोमवार को राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कहा कि तेजस को वायु सेना में मिग-21 की जगह शामिल नहीं किया जा रहा है बल्कि आधुनिकीकरण के तहत इसे वायु सेना के बेडे में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गत 30 सितम्बर तक 24 तेजस के विनिर्माण पर 6653 रूपये का खर्च आया है। उन्होंने कहा कि अनुबंध के तहत एचएएल को 123 तेजस विमान बनाने हैं और इसके बाद जरूरत के आधार पर इन विमानों को बनाने का निर्णय लिया जायेगा।