पाकिस्तान के सियालकोट पर भारतीय सेना का जबरदस्त हमला? जानें क्या है पूरी सच्चाई

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 05:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें बम धमाके होते दिख रहे हैं और लोग डरकर इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि भारत ने पाकिस्तान के सियालकोट पर हमला कर दिया है। कुछ पोस्ट्स में कहा गया कि अल जजीरा चैनल ने यह फुटेज जारी किया है। ऐसे ही दावे कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर किए हैं।

सच्चाई क्या है?

जब इस वीडियो की जांच की गई तो पता चला कि भारत ने पाकिस्तान पर कोई हमला नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स में भी ऐसा कुछ नहीं बताया गया है। हां, ये जरूर कहा जा रहा है कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ कोई बड़ा कदम उठा सकता है, लेकिन कोई हमला नहीं हुआ है।

वायरल वीडियो की जब गहराई से जांच की गई, तो पता चला कि ये वीडियो असल में करीब एक साल पुराना है और इसका भारत-पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं है। यह वीडियो दरअसल गाजा पट्टी का है, जहां इजराइल ने हमास के ठिकानों पर बमबारी की थी।

इस वीडियो को The Sun नाम की न्यूज वेबसाइट ने 10 नवंबर 2023 को प्रकाशित किया था। साथ ही यह वीडियो अल जजीरा, मिडिल ईस्ट मॉनिटर, और एक पत्रकार डेनियल डेविस के यूट्यूब चैनल पर भी देखा गया है।

निष्कर्ष: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा सियालकोट हमले वाला वीडियो फर्जी है। यह भारत-पाकिस्तान से जुड़ा नहीं, बल्कि इजराइल और गाजा के बीच हुए संघर्ष का है। ऐसी भ्रामक पोस्ट से बचें और किसी भी वीडियो या खबर को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई जरूर जांच लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News