Fighter Jet: आसमान में उड़ रहा फाइटर जेट भारत का या पाकिस्तान का? जंग के दौरान ये कैसे पता चलता है? जानें

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 09:53 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी संघर्ष अब बेहद गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है। दोनों देशों के बीच लगातार बढ़ रही सैन्य गतिविधियों और सीमाओं पर बढ़ते टकराव को देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि हालात जल्द ही खुली जंग का रूप ले सकते हैं।

भारत की चेतावनी:
भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर पाकिस्तान की ओर से किसी भी प्रकार की सैन्य कार्रवाई की जाती है, तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। भारत पीछे हटने के मूड में नहीं है और हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है।

'ऑपरेशन सिंदूर' का असर:
संघर्ष की शुरुआत तब हुई जब जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। इस ऑपरेशन में राफेल, सुखोई और मिग जैसे आधुनिक फाइटर जेट्स का इस्तेमाल कर नौ आतंकी अड्डों को तबाह किया गया।

युद्ध के दौरान फाइटर जेट की पहचान कैसे होती है?
जब जंग का माहौल हो और आसमान में कई विमान उड़ान भर रहे हों, तो यह पहचानना जरूरी होता है कि कौन-सा जेट दुश्मन का है और कौन-सा अपना। इसके लिए सेना कई तकनीकों का उपयोग करती है:

रडार प्रणाली: यह किसी भी एयरक्राफ्ट की गति, दिशा और ऊंचाई को पहचान सकता है और उसकी पहचान में मदद करता है।

आईएफएफ तकनीक (Identification Friend or Foe): इसमें विमान को एक विशेष सिग्नल भेजा जाता है, जिसका उत्तर केवल मित्र देश का विमान ही सही ढंग से दे सकता है।

डेटा नेटवर्किंग: युद्ध के दौरान विमानों और वायु रक्षा प्रणालियों के बीच डेटा साझा होता है, जिससे वास्तविक समय में किसी विमान की पहचान सुनिश्चित की जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News