देश को मिलेगी 5 वंदे भारत ट्रेनों की सौगात, भोपाल में PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की बड़ी खबरें
punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2023 - 06:47 AM (IST)

नेशनल डेस्कः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज भोपाल आएंगे और रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे जहां पांच वंदे भारत रेलगाड़ियों को झंडी दिखाएंगे। यह पांच वंदे भारत रेलगाड़ियां हैं; भोपाल (रानी कमलापति)- इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस; भोपाल (रानी कमलापति)-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस; रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस; धारवाड़-बैंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और गोवा (मडगांव)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस। इनमें से अंतिम तीन को वे वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
‘आदिपुरुष' फिल्म के खिलाफ अर्जियों पर आज सुनवाई करेगा इलाहाबाद हाई कोर्ट
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ मंगलवार को ‘आदिपुरुष' फिल्म के खिलाफ अर्जियों पर मंगलवार को सुनवाई करेगी। लखनऊ पीठ ने याचिकाकर्ता के संशोधन आवेदन को सोमवार को मंजूरी दे दी। याचिकाकर्ता ने विभिन्न बिंदुओं पर इस फिल्म पर आपत्ति जताई है। पीठ संवाद लेखक मनोज मुंतशिर को पक्षकार बनाए जाने की मांग वाले एक आवेदन पर मंगलवार को सुनवाई करेगी।
केसीआर पहुंचे महाराष्ट्र के सोलापुर, पंढरपुर में विट्ठल रूक्मिणी मंदिर में दर्शन करेंगे
भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव एक विशाल काफिले के साथ सोमवार को हैदराबाद से महाराष्ट्र की दो दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुए और सोलापुर पहुंचे। केसीआर मंगलवार को पंढरपुर में विट्ठल रूक्मिणी मंदिर में दर्शन करेंगे साथ ही तुलजाभवानी मंदिर में भी दर्शन करेंगे।
मोदी मंगलवार को कार्यकर्ताओं से करेंगे संवादः नड्डा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जे पी नड्डा ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को‘‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत‘'के तहत देश के करोड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं को‘‘डिजीटली‘'मार्गदर्शन देंगे। मोदी की भोपाल यात्रा के एक दिन पहले सोमवार की शाम नड्डा यहां पहुंचे।
दो दिन में टमाटर की कीमतें 100 के पार
हाल के दिनों में टमाटर की कीमतों में बड़ा उछाल आया है। पिछले दो दिनों में बाजार में टमाटर की कीमतें नई ऊंचाई छू रही हैं। यह तेजी दिल्ली-एनसीआर समेत देश के दूसरे हिस्सों में देखने को मिली है। दिल्ली, नोएडा और ग्रुरुग्राम के सब्जी मंडी की बात करें तो यहां टमाटर के दाम 60 रुपये किलो से लेकर 100 रुपये किलो तक पहुंच गया है। वहीं, थोक मंडी में भी भाव 60 से 70 रुपये किलो तक पहुंच गया है।
मेघालयः भीड़ ने किया BSF चौकी पर हमला, कई लोग घायल
मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले में रविवार रात एक सीमा चौकी पर ग्रामीणों के हमले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवानों समेत कम से कम पांच लोग घायल हो गए। राज्य की राजधानी से 100 किलोमीटर दक्षिण में डावकी शहर के पास उमसियेम गांव में रात करीब 10 बजे भीड़ ने चौकी पर हमला कर दिया।
'भाजपा के डबल इंजन जल्द ही गायब हो जाएंगे', ममता ने साधा केंद्र पर निशाना
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को पंचायत चुनाव के प्रचार अभियान शुरू किया। उन्होंने कूच बिहार में एक सभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। ममता ने कहा कि जल्द ही भाजपा का डबल इंजन गायब हो जाएंगे।
ब्रेन डेड शख्स ने तीन राज्यों के चार लोगों को दिया नया जीवन दान...मृतक की पत्नी ने कहा फैसला लेना आसान नहीं था
भारत के ओडिशा राज्य में अंग दान के एक उदार कार्य ने देश भर के विभिन्न अस्पतालों में चार मरीजों को नया जीवन दिया। दरअसल, ओडिशा के भुवनेश्वर के प्रसेनजीत मोहंती नाम के 43 वर्षीय व्यक्ति के ब्रेन डेड घोषित होने के बाद मोहंती के परिवार ने उनके पांच महत्वपूर्ण अंगों को दान करके उनकी विरासत को जीवित रखने का फैसला किया।