Horrific road accident: गलत दिशा से आ रही स्कॉर्पियो ने अर्टिगा को मारी टक्कर, उड़े परखच्चे, 4 लोगों की गई जान

punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 10:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क। महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना सामने आई है। पेठ रोड पर चाचड़गांव टोल प्लाजा के पास दो कारों के बीच हुई भीषण टक्कर में चार लोगों की जान चली गई जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना भयानक था कि कारों के परखच्चे उड़ गए।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना लापरवाही और यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण हुई। एक स्कॉर्पियो कार गलत दिशा (रॉन्ग साइड) से तेज रफ्तार में आ रही थी। चाचड़गांव टोल प्लाजा के पास स्कॉर्पियो ने सामने से आ रही अर्टिगा कार को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अर्टिगा कार पूरी तरह पिचक गई और उसमें सवार लोग अंदर ही फंस गए।

मृतकों की पहचान

हादसे में जान गंवाने वाले चार लोगों में से तीन राजस्थान के एक ही परिवार से जुड़े बताए जा रहे हैं। मृतकों का विवरण इस प्रकार है:

नाम उम्र निवासी
छोगालाल हीरालाल गुर्जर 75 वर्ष राजसमंद, राजस्थान
किशनलाल हीरालाल गुर्जर 45 वर्ष राजसमंद, राजस्थान
पूनम गुर्जर 40 वर्ष राजसमंद, राजस्थान
शाहरुख खान फराकत खान 28 वर्ष दादरा नगर हवेली (चालक)

घायलों की स्थिति

हादसे में दोनों कारों में सवार कुल 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को तुरंत नासिक जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के अनुसार कुछ घायलों की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गलत दिशा से गाड़ी चलाने वाले स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या चालक नशे में था या गाड़ी में कोई तकनीकी खराबी थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News