छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों द्वारा सख्त कार्रवाई, 10 से ज्यादा नक्सली मार गिराए
punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 11:52 AM (IST)
नेशनल डेस्क : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से बड़ी खबर है। शनिवार सुबह सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें अब तक 10 नक्सली मारे गए हैं। वहीं, बीजापुर में भी मुठभेड़ में दो नक्सली मारे जाने की पुष्टि हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, इलाके में शनिवार सुबह पांच बजे से मुठभेड़ लगातार जारी है और अब तक दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ शनिवार सुबह लगभग पांच बजे शुरू हुई और रुक-रुक कर लगातार जारी रही। सुकमा के दक्षिणी क्षेत्र के जंगल में सुरक्षाबलों का एक दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला हुआ था, जहां गोलीबारी के दौरान अब तक 10 नक्सली मारे गए। अभियान अभी भी जारी है और पुलिस ने अधिक जानकारी बाद में साझा करने की बात कही है।
बीजापुर में भी जिले के दक्षिणी क्षेत्र के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। अधिकारी ने बताया कि यहां भी सुबह पांच बजे अभियान के दौरान दो नक्सली ढेर हुए। मुठभेड़ स्थल से उनके शव बरामद किए गए हैं और गोलीबारी जारी रही।
जानकारी के मुताबिक, पिछले साल छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 285 नक्सली मारे गए थे। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि क्षेत्र में सुरक्षा अभियान जारी है और लोग सतर्क रहें।
