तेलंगाना लैब ने की Dairy Milk Chocolate में कीड़े होने की पुष्टि, खाने के लिए बताया असुरक्षित

punjabkesari.in Thursday, Feb 29, 2024 - 06:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तेलंगाना लैब ने कैडबरी डेरी मिल्क की चॉकलेट में कीड़े और जाले होने की पुष्टि की है। तेलंगाना राज्य खाद्य प्रयोगशाला की तरफ से कीड़े और जाले की पुष्टि होने के बाद कैडबरी चॉकलेट के उपभोग को असुरक्षित करार दिया है। दरअसल, हैदराबाद के एक शख्स ने कैडबरी डेयरी मिल्क का चॉकलेट खरीदा था और इसमें कीड़े और जाले मिले थे। शख्स ने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। 

बता दें कि, यह मामला 9 फरवरी 2024 का है। हैदराबाद के एक शख्स रॉबिन जैचियस ने कैडबरी डेयरी मिल्क का चॉकलेट खरीदी और इसमें कीड़े और जाले मिले थे। इसके बाद रॉबिन जैचियस ने इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था- रत्नदीप मेट्रो अमीरपेट से चॉकलेट खरीदी गई, जिसमें कीड़ी रेंगते हुए मिला है। वहीं रॉबिन सवाल भी खड़ा किया था कि क्या नजदीक एक्सपायरी डेट उत्पादों की गुणत्ता जांच की जाती है? इसके साथ ही सार्वजनिक स्वास्थ्य खतरों के लिए कौन जिम्मेदार है ये भी सवाल उठाया था?

कंपनियों को सिस्टम का मजाक न बनने दें
वहीं चॉकलेट में कीड़े और जाले की पुष्टि होने के बाद रॉबिन जैचियस ने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से अपील की। रॉबिन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि कृपया इन कंपनियों को सिस्टम का मजाक न बनने दें। साथ ही लिखा कि इन कंपनियों को कड़ी सजा देने के साथ लाइसेंस भी रद्द कर देनी चाहिए।

खाने के लिए असुरक्षित करार- तेलंगाना लैब
तेलंगाना राज्य खाद्य प्रयोगशाला के मुख्य सार्वजनिक विश्लेषक की तरफ से एक रिपोर्ट पेश की गई। जिसमें कहा गया कि चॉकलेट के नमूने में सफेद कीड़े और जाले होने की पुष्टि की गई है। वहीं इस खाद्य सुरक्षा और मानकर अधिनियम, 2006 की धारा 3 (ZZ) (iii) (ix) के तहत असुरक्षित करार दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News