बांग्लादेशी मौलवी ने उगला जहरः हिंदुओं को बताया ‘गंदगी खाने वाले, कहा- भारत में कराऊंगा आत्मघाती हमला! (Video)

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 09:42 PM (IST)

Dhaka: बांग्लादेश के एक कट्टरपंथी मौलवी अब्दुल कुद्दूस फारूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारत और खासकर हिंदुओं के खिलाफ भड़काऊ बयान देता दिखाई दे रहा है। वीडियो में फारूकी ने खुलेआम आत्मघाती हमलों की धमकी दी और कहा कि अगर उसे इजाजत मिले, तो वह भारत के सबसे बड़े शहर कोलकाता में आत्मघाती फियादीन हमलावर भेजेगा।

 

फारूकी ने क्या कहा?
फारूकी ने तालिबान की रणनीति का समर्थन करते हुए कहा- "अगर मुझे इजाजत दी जाए, तो मैं कोलकाता पर कब्जा करने के लिए फाइटर जेट नहीं, आत्मघाती हमलावर भेजूंगा।"  साथ ही उसने कुरान की एक आयत का हवाला देते हुए कहा-"पहले मरो, फिर मारो।"  उसका यह बयान सीधे-सीधे भारत की संप्रभुता और सुरक्षा के खिलाफ है।

 हिंदुओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा
अपने भाषण में मौलवी फारूकी ने हिंदुओं को लेकर बेहद आपत्तिजनक बातें कहीं। उसने कहा- “मुझे पता है वे गंदगी खाते हैं-। मुझे पता है कि वे खून देखकर डरते हैं। मूर्ति पूजक खून से कांपते हैं।” इस तरह की भाषा से धार्मिक नफरत फैलाने की कोशिश की गई है।

 

 कब और कहां आया वीडियो?
 यह वीडियो 8 मार्च 2025  को  'हसन मीडिया' नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। अब तक इसे 1.3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जो चैनल के औसत व्यूज से कई गुना ज़्यादा है। वीडियो पर हज़ारों कमेंट्स  भी आ चुके हैं।

 

चैनल पर आतंकी भी मंच पर
उसी यूट्यूब चैनल ने पहले भी आतंकी संगठन ‘अंसारुल्ला बांग्ला टीम’ के प्रमुख  जसीमुद्दीन रहमानी को प्लेटफॉर्म दिया था।  रहमानी को अगस्त 2024  में शेख हसीना की सरकार गिरने के बाद मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने जेल से रिहा किया था।  उसने भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से ‘बंगाल को मोदी से आज़ाद कराने’ की अपील की थी।

 

 भारत के लिए खतरे की घंटी !
यह घटना बताती है कि बांग्लादेश में शेख हसीना के हटते ही आतंकी और कट्टरपंथी ताकतें फिर से सक्रिय हो रही हैं। भारत के सुरक्षा तंत्र को ऐसे तत्वों पर सतर्क निगरानी बनाए रखनी होगी, खासकर सीमावर्ती इलाकों और पश्चिम बंगाल में।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News