Emergency Landing: रायपुर एयरपोर्ट के सिस्टम में आई तकनीकी खराबी, दिल्ली की फ्लाइट भुवनेश्वर में डायवर्ट
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 01:52 PM (IST)
नेशनल डेस्क। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर एक बार फिर तकनीकी गड़बड़ी के कारण हवाई यात्रा बुरी तरह प्रभावित हुई है। इस तकनीकी खराबी के चलते दिल्ली से रायपुर आ रही इंडिगो (IndiGo) की एक फ्लाइट को यहां लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली जिसके बाद उसे पड़ोसी राज्य के भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
लैंडिंग से पहले डायवर्ट हुई फ्लाइट
यह फ्लाइट इंडिगो की उड़ान संख्या 6E-6476 थी। इसे सुबह करीब 9:15 बजे रायपुर पहुंचना था। रायपुर एयरपोर्ट के सिस्टम में अचानक आई खराबी के कारण पायलट को तुरंत विमान को भुवनेश्वर डायवर्ट करने का निर्देश दिया गया। विमान भुवनेश्वर में सुरक्षित उतर गया है और सभी यात्री तथा क्रू मेंबर सकुशल हैं।
यात्रियों में भारी गुस्सा
हालांकि विमान सुरक्षित उतर गया लेकिन यात्रियों में भारी नाराजगी है। इस देरी के कारण:
-
कई यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट्स छूट गईं।
-
कुछ यात्रियों की महत्वपूर्ण व्यापारिक मीटिंग और पूरे दिन का कार्य योजना (प्लान) गड़बड़ा गया।
यह भी पढ़ें: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा यह इलाका, मातम में डूबा जश्न का माहौल, पार्टी के बाद युवक को किया छलनी
आगे की उड़ानें भी प्रभावित
तकनीकी गड़बड़ी का असर केवल आने वाली फ्लाइट पर ही नहीं बल्कि आगे की उड़ानों पर भी पड़ा है। इसी विमान को भुवनेश्वर में आवश्यक जांच के बाद रायपुर लौटना था और फिर दोपहर में रायपुर-दिल्ली वापसी उड़ान भरनी थी। देरी के कारण इस रिटर्न फ्लाइट का समय भी बदलना पड़ा है। इंडिगो एयरलाइन ने यात्रियों को मैसेज भेजकर सूचित किया है कि अब यह फ्लाइट दोपहर 12:15 बजे के बाद ही उड़ान भरेगी। तकनीकी जांच पूरी होने के बाद अंतिम समय की घोषणा की जाएगी।
यह भी पढ़ें: He-Man Latest Health Update: बॉलीवुड के हीमैन की सेहत को लेकर आया नया Update, जानें अब कैसी है धर्मेंद्र की हालत?
बार-बार आ रही तकनीकी खराबी
यात्रियों का कहना है कि रायपुर एयरपोर्ट पर बार-बार तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ रहा है जो सुरक्षा और सुविधा दोनों के लिए चिंताजनक है। यात्रियों ने याद दिलाया कि 9 सितंबर को भी एयरपोर्ट का नेविगेशन सिस्टम फेल हो गया था जिसके कारण कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा था और यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा था। यात्री अब एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइंस से मांग कर रहे हैं कि इन तकनीकी समस्याओं को जल्द से जल्द स्थायी रूप से दूर किया जाए। फिलहाल एयरपोर्ट प्रशासन ने खराबी दूर करने का काम शुरू कर दिया है और उम्मीद जताई जा रही है कि विमान सेवाएं जल्द ही सामान्य हो जाएंगी।
