दिल्ली एयरपोर्ट पर ATC सर्वर डाउन, रनवे पर फंसे 25 विमान, उड़ान संचालन ठप
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 08:37 PM (IST)
नेशनल डेस्क : इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सर्वर में तकनीकी खराबी के कारण करीब एक घंटे से 25 से अधिक फ्लाइट्स का टेकऑफ रुक गया है। सभी एयरलाइंस के विमान प्रभावित हैं और टेकऑफ समय पर नहीं हो पा रहा है। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, यह समस्या दोपहर के बाद शुरू हुई और इसे सुधारने के प्रयास जारी हैं।
इंडिगो की फ्लाइट में लगातार अनाउंसमेंट हो रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि आगे कितना डिले होगा और विमानों का टेकऑफ कब तक संभव होगा। इंडिगो ने अपने यात्री बोर्डिंग क्षेत्र में एटीसी सर्वर की समस्या होने की जानकारी दी।
हाल ही में एयर इंडिया के सर्वर डाउन होने की वजह से भी दिल्ली एयरपोर्ट पर एक घंटे तक परेशानी हुई थी। तब चेक-इन प्रभावित हुआ और लंबी कतारें लग गईं। एयर इंडिया ने मैनुअल चेक-इन प्रक्रिया शुरू की थी। ATC सर्वर में गड़बड़ी के कारण 25 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स प्रभावित हैं। इससे यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ सकता है और एयरपोर्ट पर भीड़ बढ़ सकती है।
एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) क्या है?
एयर ट्रैफिक कंट्रोल विमानों की उड़ान को सुरक्षित और नियंत्रित रखने का काम करता है। ATC अधिकारी रडार, रेडियो और कंप्यूटर सिस्टम की मदद से विमानों को दिशा निर्देश देते हैं और पायलट से लगातार संपर्क में रहते हैं। ATC के बिना टेकऑफ और लैंडिंग प्रक्रिया सुरक्षित रूप से संभव नहीं है।
