क्लास में नहीं पहुंचा छात्र तो टीचर ने सिर पर मारा डस्टर, करवाना पड़ा ऑप्रेशन

punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2016 - 03:30 PM (IST)

हैदराबाद: यहां के जगदगिरिगुट्टा इलाके में एक निजी स्कूल की शिक्षिका पर 10वीं कक्षा के छात्र को कथित तौर पर थप्पड़ मारने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आज यह जानकारी दी। कुछ समाचार पत्रों के प्रकाशित खबर के अनुसार, मंगलवार को 15 वर्षीय छात्र के सिर पर उसकी शिक्षिका रमा देवी ने लकड़ी का डस्टर कथित तौर पर मार दिया था, जिससे उसके सिर में चोट लग गई। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसका ऑपरेशन करना पड़ा।

पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि लड़के के मस्तिष्क में एक थक्का था जिसका इलाज चल रहा था। जगदगिरिगुट्टा पुलिस थाना निरीक्षक पी श्रीनिवास ने बताया कि लड़के के पिता की शिकायत के आधार पर भादंसं और किशोर न्याय कानून की संबंधित धाराओं के तहत शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। निरीक्षक ने कहा, ‘‘जांच के दौरान पता चला है कि शिक्षिका ने लड़के को केवल थप्पड़ मारा था और वह भी उसकी मां के द्वारा की गई उस शिकायत के बाद कि वह लड़का नियमित रूप से कक्षा से अनुपस्थित रहता है।’’ उन्होंने इस आरोप को खारिज कर दिया कि कक्षा से अनुपस्थित रहने के कारण छात्र पर जुर्माना किया गया था और उसने जुर्माना नहीं दिया था जिसके चलते शिक्षिका ने उसे डस्टर मारा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News