सुषमा स्वराज से एक पिता की गुहार, PAK में फंसी बेटी को बचा लो
punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2017 - 12:45 PM (IST)

नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग को निर्देश दिया है कि वह पाकिस्तान में फंसी हैदराबाद की रहने वाली भारतीय महिला के पासपोर्ट का नवीनीकरण करे और उसकी देश वापसी की व्यवस्था करे। पाकिस्तान में महिला का पति कथित तौर पर उसे प्रताडि़त करता है। 44 वर्षीय महिला के पिता ने उसकी स्वदेश वापसी में मदद मांगी थी, जिसके बाद कई ट्वीट कर सुषमा ने इस बारे में जानकारी दी। सुषमा ने ट्वीट किया, ‘मैंने भारतीय उच्चायोग से उनके पासपोर्ट का नवीनीकरण करने और उनकी भारत वापसी की व्यवस्था करने को कहा है।’
I have asked Indian High Commission to renew her Indian passport and facilitate her return to India.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 20, 2017
लाहौर में प्रताडि़त कर रहा पति
पाकिस्तान में रहने को मजबूर हैदराबाद की मोहम्मदिया बेगम ने अपने पिता को फोन पर बताया था कि लाहौर में उसे उसका 60 वर्षीय पति प्रताडि़त कर रहा है। वर्ष 1996 में महिला का निकाह मोहम्मद यूनिस के साथ हुआ था जिसने कथित तौर पर अपनी असल पहचान छिपाई और खुद को आेमान का नागरिक बताया। सुषमा ने कहा, ‘मुझे मोहम्मद अकबर का यूट्यूब संदेश प्राप्त हुआ था जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी बेटी भारतीय नागरिक मोहम्मदिया बेगम का पाकिस्तान में निकाह हुआ है और वहां उसका ससुराल पक्ष उसके साथ बुरा बर्ताव करता है।’
I received a Youtube message from Shri Mohammad Akbar that his daughter Mohammadia Begum an, Indian national was married in Pakistan
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) March 20, 2017