10 महीने पहले ही पता चल गया था कि शेफाली जरीवाला की होगी Sudden death! पॉडकास्ट में इस एक्टर ने देख ली थी कुंडली
punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 10:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: बॉलीवुड की मशहूर 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला के अचानक निधन ने देशभर में शोक की लहर दौड़ा दी है। लेकिन अब इस मौत के बाद एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। इस वीडियो में शेफाली अपने दोस्त और एक्टर पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट शो में नजर आ रही हैं, जहां बातचीत के दौरान उनकी सेहत, मानसिक स्थिति और ज्योतिषीय संकेतों को लेकर कुछ ऐसे खुलासे हुए थे, जिन्हें अब लोग उनकी असमय मौत से जोड़ रहे हैं।
क्या ये महज एक संयोग था या वाकई किस्मत ने पहले ही संकेत दे दिए थे? पारस छाबड़ा की बातों और शेफाली के जवाबों ने इस पूरी घटना को और भी रहस्यमय बना दिया है।
10 महीने पहले ही हो गया था इशारा?
करीब 10 महीने पहले शेफाली जरीवाला अपने दोस्त और अभिनेता पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में गेस्ट के रूप में शामिल हुई थीं। उस बातचीत में उन्होंने अपने स्वास्थ्य से जुड़ी कई निजी बातें साझा की थीं। शेफाली ने बताया था कि उन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते हैं और यह उनकी जिंदगी का बेहद मुश्किल हिस्सा रहा है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया था कि वह मां नहीं बन सकीं, जो उन्हें एक मानसिक स्तर पर गहराई से प्रभावित करता है।
कुंडली पर चर्चा और ज्योतिषीय इशारा
पॉडकास्ट में एक मोड़ ऐसा भी आया जब पारस छाबड़ा ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कभी अपनी कुंडली ज्योतिष को दिखाई है। शेफाली ने बताया कि उनकी कुंडली कभी नहीं बनी, क्योंकि उनके पिता का मानना था कि इंसान अपनी किस्मत खुद लेकर आता है। लेकिन इसके बाद पारस ने खुद उनकी राशि (धनु) और ग्रह-स्थितियों को लेकर कुछ चौंकाने वाले तथ्य साझा किए।
पारस के मुताबिक, शेफाली की राशि और कुंडली के आकलन में आठवें भाव में चंद्रमा, केतु और बुध का एक साथ होना एक अशुभ योग बनाता है। यह योग न सिर्फ मानसिक अस्थिरता और न्यूरोलॉजिकल समस्याएं पैदा करता है, बल्कि यह अकाल मृत्यु का संकेत भी हो सकता है। पारस ने यह भी बताया था कि चंद्र और केतु का संयोजन अक्सर रहस्यमयी घटनाओं से जुड़ा होता है।
डॉक्टर का दावा: 'जवां' दिखने के लिए ले रहीं थीं दवाएं
एक अन्य रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि शेफाली उम्र को थामने के लिए कुछ मेडिकेशन ले रही थीं। डॉक्टरों के अनुसार, इन दवाओं के कारण कार्डियक रिस्क और भी बढ़ सकता है। हालाँकि, इन दवाओं की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकेगी।
अंतिम विदाई में टूटा परिवार
28 जून को मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में शेफाली जरीवाला का अंतिम संस्कार किया गया। उनके पति पराग त्यागी, परिवारजन और कई करीबी दोस्त इस भावुक क्षण में मौजूद थे। पूरे माहौल में सन्नाटा और आंसुओं का सैलाब साफ देखा गया।
वायरल हो रहा पारस छाबड़ा का वीडियो
शेफाली की मौत के बाद पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट का वह हिस्सा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने ज्योतिषीय चेतावनी दी थी। फैंस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं कि क्या वाकई शेफाली की मौत का संकेत पहले ही मिल चुका था?