Delhi Metro की बड़ी सौगात! रिठाला-नरेला-कुंडली मेट्रो का सपना होगा पूरा, जमीन की अड़चन खत्म, LG ने लिया यह फैसला
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 03:24 PM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली मेट्रो फेज-4 के तहत प्रस्तावित रिठाला-बवाना-नरेला-कुंडली मेट्रो कॉरिडोर को लेकर बड़ी राहत मिली है। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने इस परियोजना के लिए दिल्ली जल बोर्ड (DJB) की जमीन दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) को आवंटित करने की मंजूरी दे दी है। इससे रिठाला से रोहिणी सेक्टर-25 तक मेट्रो वायाडक्ट के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। यह मामला लंबे समय से लंबित था और अब मंजूरी मिलने से प्रोजेक्ट में तेजी आने की उम्मीद है।
DMRC को कितनी जमीन मिलेगी?
मंजूरी के तहत DJB, रिठाला स्थित एसटीपी परिसर की 50 वर्ग मीटर जमीन 99 साल की लीज पर स्थायी रूप से और 1286 वर्ग मीटर जमीन 4 साल के लिए अस्थायी रूप से DMRC को देगा। इस जमीन का उपयोग केवल मेट्रो वायाडक्ट के निर्माण के लिए किया जाएगा।
इसके बदले DMRC दिल्ली जल बोर्ड को कुल 75 लाख 50 हजार 353 रुपये का भुगतान करेगा। इसमें स्थायी जमीन के लिए 12 लाख 28 हजार 937 रुपये और अस्थायी जमीन के लिए 63 लाख 21 हजार 416 रुपये शामिल हैं।
नरेला के विकास को मिलेगा बढ़ावा
इस फैसले से मेट्रो परियोजना को गति मिलने के साथ-साथ नरेला को एजुकेशन हब, आवासीय क्षेत्र और स्पोर्ट्स हब के रूप में विकसित करने की योजनाओं को भी मजबूती मिलेगी। इलाके में लंबे समय से बेहतर कनेक्टिविटी की मांग की जा रही थी।
दिल्ली-हरियाणा की कनेक्टिविटी होगी मजबूत
रिठाला-कुंडली मेट्रो कॉरिडोर पूरा होने पर दिल्ली और हरियाणा के बीच आवाजाही आसान होगी। रोहिणी, बवाना और नरेला जैसे क्षेत्रों में ट्रैफिक और प्रदूषण में कमी आएगी। इस रूट पर प्रस्तावित 21 एलिवेटेड स्टेशनों से लाखों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
रेड लाइन से जुड़ेगा मेट्रो कॉरिडोर
नरेला-कुंडली मेट्रो रूट को रेड लाइन से जोड़ा जाएगा, जिससे दिल्ली-एनसीआर के उन इलाकों को सीधी मेट्रो कनेक्टिविटी मिलेगी जहां अब तक यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी।
