फिल्म इंडस्ट्री से आई दुखद खबर: 46 साल के फेमस एक्टर ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 11:03 AM (IST)

नेशनल डेस्क: फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। हॉलीवुड अभिनेता जेम्स रैनसोन का 46 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनका शव शुक्रवार को लॉस एंजिल्स स्थित घर में पाया गया। इस खबर के तुरंत बाद फिल्म इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई।

मौत की वजह आत्महत्या बताई गई

लॉस एंजिल्स काउंटी मेडिकल एग्जामिनर और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जेम्स की मौत फांसी लगाकर आत्महत्या के रूप में हुई प्रतीत हो रही है। TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को जेम्स के घर से एक फोन कॉल मिला, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उनकी मौत हो चुकी थी। जांच में किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि या साजिश के संकेत नहीं मिले।

‘द वायर’ से मिली पहचान

जेम्स रैनसोन को असली पहचान HBO की क्लासिक सीरीज ‘द वायर’ से मिली, जिसमें उन्होंने ‘चेस्टर जिगी सोबोटका’ का यादगार किरदार निभाया। इसके बाद उन्होंने HBO की मिनीसीरीज ‘जनरेशन किल’ में कॉर्पोरल जोश रे पर्सन का रोल प्ले किया, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया।

बड़े पर्दे पर भी साबित किया हुनर

जेम्स ने हॉरर फिल्मों में भी अपनी खास पहचान बनाई। उन्होंने ‘इट: चैप्टर टू’, ‘सिनिस्टर’, ‘सिनिस्टर 2’, ‘टैंगरीन’ और ‘द ब्लैक फोन’ जैसी फिल्मों में काम किया। उनकी आखिरी फिल्म ‘द ब्लैक फोन 2’ होगी। इसके अलावा उन्होंने टीवी शो ‘सील्स टीम’ और ‘लॉ एंड ऑर्डर’ में भी अहम भूमिका निभाई।

नशे और मानसिक स्वास्थ्य की लड़ाई

1979 में बाल्टीमोर में जन्मे जेम्स ने 2002 की फिल्म ‘केन पार्क’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन सफलता के साथ-साथ उनका निजी जीवन संघर्षपूर्ण रहा। जेम्स ने 2021 में अपने पुराने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह लंबे समय तक नशे की लत और मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं से जूझते रहे। उन्होंने हमेशा दूसरों को प्रेरित करने के लिए अपनी कहानी साझा की।

परिवार और इंडस्ट्री में शोक

जेम्स रैनसोन अपनी पत्नी और दो बच्चों के पीछे छोड़ गए हैं। फिल्म जगत के कई सितारों ने उनके निधन पर शोक जताया और उन्हें एक ऐसा कलाकार बताया जो अपने अभिनय से हर किरदार में जान डाल देता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News