IIT कानपुर की स्टडी- घबराना नहीं! 98% भारतीयों में कोरोना को झेलने की ताकत...भारत में खतरा कम

punjabkesari.in Friday, Dec 23, 2022 - 09:26 AM (IST)

नेशनल डेस्क: चीन में कोरोना के केस बढ़ने से भारत में भी सरकार अलर्ट हो गई है। कई राज्यों ने अपने नागरिकों को मास्क पहनने की सलाह दी है साथ ही सामाजिक समारोहों से बचने के लिए कहा है। इसी के बीच आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) ने अपनी एक स्टडी में कहा कि भारत की करीब 98 प्रतिशत आबादी ने कोरोना वायरस के खिलाफ प्राकृतिक प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर ली है।

 

IIT कानपुर के प्रोफेसर मणिंद्र अग्रवाल ने कहा कि यह संभव है कि कुछ लोगों की कमजोर प्रतिरोधक क्षमता के कारण कोरोना की एक नई और छोटी लहर देखने को मिल सकती है। इसके अलावा कोई बात नहीं होगी। भारत में चीन जैसे हालात नहीं होंगे। प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा कि भारत की तुलना चीन में अक्टूबर तक सिर्फ पांच प्रतिशत आबादी में प्राकृतिक प्रतिरोधक क्षमता मौजूद थी। उन्होंने कहा कि नवंबर में चीन में 20 प्रतिशत आबादी में प्राकृतिक प्रतिरोधक क्षमता थी और इसी महीने ही चीन में कोरोना एक बार फिर से फैलना शुरू हुआ।

 

बता दें कि चीन सरकार अपने देश के कोरोना मामलों के आंकड़े पेश नहीं कर रही है। चीन सरकार की तरफ से जारी रिपोर्ट में वहां गुरुवार को सिर्फ 5 से 10 मामले ही दिखाए गए। जबकि मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया में चीन में कोरोना की जो वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं उसके मुताबिक वहां केस बढ़ रहे हैं। दूसरी तरफ WHO ने भी आशंका जताई है कि चीन फिर से आंकड़े छुपा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News