भारत से तनातनी के बीच ताकत दिखा रहा पाकिस्तान,अब फतह मिसाइल का किया टेस्ट

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 07:17 PM (IST)

Islamabad: पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत के साथ तनाव बढ़ने के बीच पाकिस्तान ने सोमवार को 120 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली ‘फतह श्रृंखला' की सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का सफल ‘प्रशिक्षण परीक्षण' किया। सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस' (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि जारी अभ्यास ‘इंडस' के तहत यह परीक्षण किया गया।

 

बयान में कहा गया कि इस परीक्षण का उद्देश्य सैनिकों की अभियानगत तत्परता सुनिश्चित करना और मिसाइल की उन्नत दिशा-निर्देशन प्रणाली तथा सटीकता सहित प्रमुख तकनीकी मापदंडों को देखना था। यह प्रशिक्षण परीक्षण ऐसे समय किया गया जब 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 26 लोगों की हत्या किए जाने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस परीक्षण के समय पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ पाकिस्तान के सामरिक संगठनों के अधिकारी, वैज्ञानिक और इंजीनियर भी मौजूद थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News