India's Most Dangerous Missile: भारत के वे 2 मिसाइल, जो बस कुछ सेकेंड में ही तबाह कर देंगे पूरा पाकिस्तान, बचेगी सिर्फ राख!

punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 07:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर तनाव अपने चरम पर है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद माहौल और भी संवेदनशील हो गया है। पाकिस्तान को आशंका है कि भारत इस बार जवाबी कार्रवाई में कोई बड़ी सैन्य कार्यवाही कर सकता है। इस डर की सबसे बड़ी वजह हैं भारत के दो खतरनाक हथियार – अग्नि-5 और ब्रह्मोस मिसाइल, जो कुछ ही मिनटों में पाकिस्तान के अहम शहरों को राख में बदल सकती हैं।

पाकिस्तान के बड़े शहर भारत के निशाने पर

भारत के पास जो रणनीतिक मिसाइलें हैं, उनकी रेंज और मारक क्षमता इतनी अधिक है कि पाकिस्तान के किसी भी बड़े शहर तक पहुंचना बिल्कुल आसान है।

  • अमृतसर से लाहौर की दूरी महज 55 किलोमीटर है,

  • इस्लामाबाद 287 किलोमीटर दूर है,

  • जबकि भुज से कराची की दूरी करीब 325 किलोमीटर है।

इन तीनों शहरों को भारतीय मिसाइलें चुटकियों में निशाना बना सकती हैं। यही कारण है कि पाकिस्तान की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है।

भारत के पास कौन से दो खतरनाक ब्रह्मास्त्र हैं?

1. अग्नि-5 मिसाइल – पाकिस्तान के हर शहर को कर सकती है तबाह

अग्नि-5 भारत की लंबी दूरी की इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है।

  • यह 5500 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तक मार कर सकती है।

  • अग्नि-5 मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है।

  • इसकी सटीकता (accuracy) बेहद उच्च स्तर की है और ये अत्याधुनिक तकनीक से लैस है।

इसका मतलब है कि भारत सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि एशिया के किसी भी हिस्से को चंद मिनटों में निशाना बना सकता है।

2. ब्रह्मोस मिसाइल – दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल

ब्रह्मोस भारत और रूस की संयुक्त परियोजना है और इसे दुनिया की सबसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल माना जाता है।

  • इसकी गति 2.8 मैक (ध्वनि की गति से लगभग तीन गुना) है।

  • ब्रह्मोस 290 से 500 किलोमीटर तक के लक्ष्य पर सटीक वार कर सकती है।

  • यह मिसाइल जमीन, समुद्र और हवा तीनों माध्यमों से दागी जा सकती है।

  • दुश्मन की रडार को चकमा देकर टारगेट को तबाह करने में यह माहिर है।

ब्रह्मोस की खासियत यह है कि दुश्मन को हमला समझने और प्रतिक्रिया देने का मौका तक नहीं मिलता।

सेना पूरी तरह तैयार, सिर्फ आदेश का इंतजार

सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना किसी भी आपात स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार है। रणनीतिक ठिकानों पर मिसाइलें तैनात हैं और वायुसेना के भी कई स्क्वाड्रन अलर्ट पर हैं। ऐसे हालात में यदि पाकिस्तान कोई और उकसावे वाली हरकत करता है, तो भारत अग्नि-5 या ब्रह्मोस जैसी मिसाइलों से बड़ा जवाब दे सकता है।

पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

पाकिस्तान की ओर से भी लगातार बैठकें हो रही हैं और सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है। लेकिन पाकिस्तान के पास ऐसी कोई मिसाइल प्रणाली नहीं है, जो अग्नि-5 या ब्रह्मोस का मुकाबला कर सके। यही कारण है कि पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियां और सरकार अब खुलकर चिंता जता रही हैं।

पाकिस्तान की मिसाइलें भारत के सामने फीकी

पाकिस्तान के पास भी मिसाइल तकनीक जरूर है लेकिन उसकी ताकत भारत की मिसाइलों के सामने काफी कमजोर नजर आती है। पाकिस्तान की सबसे लंबी दूरी की मिसाइल शाहीन-3 है, जिसकी मारक क्षमता लगभग 2750 किलोमीटर तक है। यह रेंज सीमित है और केवल कुछ खास इलाकों को ही निशाना बना सकती है। इसके मुकाबले भारत की अग्नि-5 मिसाइल की रेंज 5500 किलोमीटर से भी ज्यादा है, जो पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि कई अन्य महाद्वीपों तक पहुंचने में सक्षम है। इतना ही नहीं, पाकिस्तान के पास ब्रह्मोस जैसी सुपरसोनिक और सटीक क्रूज मिसाइल नहीं है, जो कम दूरी में भी दुश्मन को चौंकाने वाली तेजी और सटीकता से तबाह कर सकती है। ऐसे में साफ है कि मिसाइल टेक्नोलॉजी के मामले में भारत पाकिस्तान से कई कदम आगे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News