12वीं के छात्र ने की आत्महत्या, कमरे में लटका मिला शव, मां बोली- इसी साल अच्छे नंबर से हुआ था पास

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2024 - 04:29 PM (IST)

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में 12वीं के छात्र ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार रात में जब घर के सभी लोग सो गए थे, तब उक्त छात्र ने यह कदम उठाया। सोमवार की सुबह छात्र के शव को उसकी मां ने देखा। पूरा मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र के सेंदरी गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक मृत छात्र का नाम नीरज रत्नाकर (18) है। आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है। पामगढ़ पुलिस हर एंगल से तफ्तीश कर रही है।

PunjabKesari

नीरज की मां ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ घर में रहती है। नीरज के पिता ड्राइवर हैं, जो अक्सर घर से बाहर रहते हैं। रविवार को भी मां-बेटे घर में थे। दोनों रात में खाना खाकर सो गए थे। इसी बीच रात में बेटे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। नीरज की मां ने बताया कि वह इस साल 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी कर अच्छे नंबर से पास हुआ था। 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News