दोस्त से मिलने पहुंची होटल, गलती से जा घुसी दूसरे कमरे में, शराब पी रहे थे तीन दरिंदों ने जबरन अंदर खिंचा, फिर बारी-बारी से...

punjabkesari.in Sunday, Dec 21, 2025 - 01:32 PM (IST)

नेशनल डेस्क। महाराष्ट्र के छत्रपती संभाजीनगर से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। शहर के रेलवे स्टेशन इलाके में स्थित एक होटल में अपने दोस्त से मिलने गई 32 वर्षीय महिला के साथ तीन दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप) किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है।

एक गलत कमरे ने बदल दी जिंदगी

पीड़ित महिला पेशे से एक नर्स है और अपने परिवार के साथ शहर में रहती है। पुलिस जांच में घटना की जो कड़ियां सामने आई हैं वे बेहद चौंकाने वाली हैं। आर्थिक तंगी से जूझ रही महिला ने अपने एक पुराने दोस्त से मदद मांगी थी। दोनों ने बुधवार रात रेलवे स्टेशन के पास होटल में मिलने का फैसला किया। 

 

यह भी पढ़ें: Credit Card: फोन पर बार-बार कॉल करके क्यों बैंक हर हाल में थमाना चाहते हैं क्रेडिट कार्ड? जानें

 

दोस्त ने वहां कमरा नंबर 105 बुक किया था। रात करीब 11 बजे महिला फोन पर बात करते हुए कमरे से बाहर निकली। वापसी में नशे और धुंधलके के कारण वह अपने कमरे (105) के बजाय गलती से ठीक ऊपर वाले कमरा नंबर 205 में घुस गई। कमरे में पहले से मौजूद तीन आरोपी शराब पी रहे थे। जैसे ही महिला ने बाहर निकलने की कोशिश की आरोपियों ने उसे जबरन अंदर खींच लिया। उसे डरा-धमका कर शराब पिलाई गई और फिर तीनों ने बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई और गिरफ्तारी

सुबह होश आने पर पीड़िता ने तुरंत वेदांतनगर पुलिस स्टेशन में अपनी आपबीती सुनाई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में टीमें गठित कीं।

 

यह भी पढ़ें: IMD Warning: उत्तर भारत में कोल्ड टॉर्चर, सर्दी के सितम ने बढ़ाई आफत, जानें अपने राज्य का हाल?

 

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:

ऋषिकेश तुळशीराम चव्हाण (25 वर्ष)

घनश्याम भाऊलाल राठौड़ (27 वर्ष)

किरण लक्ष्मण राठौड़ (26 वर्ष)

पुलिस ने जाल बिछाकर शाम तक तीनों आरोपियों को शहर के अलग-अलग इलाकों (जिन्सी, मोंढा नाका और भानुदासनगर) से धर दबोचा। फिलहाल पुलिस अब होटल के सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों को इकट्ठा कर रही है ताकि आरोपियों को सख्त सजा दिलाई जा सके।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News