नोएडा में 27.5 लाख की बोली! UP16FH 0001 नंबर बना करोड़ों का स्टेटस सिंबल
punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 03:57 PM (IST)
नेशनल डेस्क: नोएडा में वाहन नंबर UP16FH 0001 ने एक बार फिर सुर्खियां बटोर ली हैं। वजह है इस नंबर की नीलामी में 27.50 लाख रुपये की बोली, जो किसी आम नंबर के लिए नहीं बल्कि एक लग्जरी कार के लिए चुकाई गई। इस खास नंबर की मांग केवल पैसे की नहीं, बल्कि रुतबे और स्टेटस को दर्शाने के लिए होती है।
RTO कर्मचारियों के मुताबिक, “0001” जैसी सीरीज़ हमेशा से वीआईपी और प्रतिष्ठा का प्रतीक मानी जाती रही है। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ऐसे नंबर को पाने की होड़ अक्सर बेहद जोशपूर्ण होती है, और लोग इसे पाने के लिए बड़े निवेश से भी पीछे नहीं हटते।
इस बार नोएडा के RTO ने New Private Vehicle Series UP16 FH की online auction आयोजित की। बोली प्रक्रिया शुरू होते ही “0001” नंबर पर उत्साह देखते ही बनता था। आखिरकार M/S AVIORION PRIVATE LIMITED ने सबसे ऊंची बोली लगाकर 27 लाख 50 हजार रुपये में नंबर हासिल कर लिया। नियमों के अनुसार, कंपनी ने नीलामी में भाग लेने के लिए 33,333 रुपये की जमानत राशि जमा कराई और बोली जीतने के बाद बाकी रकम भी ट्रांसफर कर दी।
RTO अधिकारियों ने बताया कि पूरी नीलामी ऑनलाइन हुई और इसमें पारदर्शिता पूरी तरह से बनी रही। किसी भी बोली लगाने वाले के साथ भेदभाव नहीं किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि 0001 के अलावा 0007, 7777, 9999, 1111 जैसे नंबर भी हमेशा से डिमांड में रहते हैं और लोग अपने रुतबे को दिखाने के लिए इन नंबरों पर बड़ी रकम खर्च करने में हिचकिचाते नहीं हैं।
