5जी सेवाओं की शुरुआत के लिए ग्रामीण भारत में मजबूत मौजूदगी का लाभ उठाएंगे: बिड़ला
punjabkesari.in Saturday, Oct 01, 2022 - 02:47 PM (IST)

नई दिल्ली: आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने शनिवार को कहा कि 5G नेटवर्क और सेवाओं की शुरुआत करने और इसे आगे बढ़ाने के लिए वोडाफोन आइडिया ग्रामीण भारत में अपनी मजबूत मौजूदगी का लाभ उठाएगा।
बिड़ला ने यहां इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5G सेवाओं की शुरुआत के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि सरकार ने दूरसंचार क्षेत्र में जो अहम नीतिगत हस्तक्षेप किए हैं उनकी वजह से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि दूरसंचार क्षेत्र को नीतिगत समर्थन मिलता रहेगा। बिड़ला ने कहा कि हम 5जी शुरू करने की यात्रा में जल्द बढ़ेंगे और ग्रामीण भारत में अपनी मजबूत मौजूदगी, उद्यम ग्राहकों, प्रौद्योगिकी साझेदारों तथा वोडाफोन समूह के वैश्विक विशेषज्ञों का लाभ उठाते हुए 5G सेवाएं शुरू करेंगे।