लश्कर के 5 आतंकियों की फ्लाइट में मौजूदगी के दावे से मचा हड़कंप, जांच के बाद सामने आई सच्चाई
punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 07:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चेन्नई एयरपोर्ट के अधिकारियों को शनिवार सुबह एक ऐसा ईमेल मिला, जिसने भारत और श्रीलंका की हवाई सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया। मेल में दावा किया गया था कि चेन्नई से उड़ान भरने वाली श्रीलंकन एयरलाइंस की फ्लाइट UL122 में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के पांच आतंकवादी सवार हैं। मेल के मुताबिक ये आतंकी ‘साउथ इंडियन’ हैं, और उनकी पहचान इतनी साफ-सुथरी है कि उन पर किसी को शक नहीं होगा। यह चेतावनी ऐसे समय पर सामने आई जब देश जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद पहले से ही हाई अलर्ट पर है।
मेल में क्या लिखा था?
सुबह 11:05 बजे चेन्नई एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी (Chief Security Officer) को मिले इस ईमेल में लिखा था: "UL 122 (9:55 am) फ्लाइट में पांच साउथ इंडियन लश्कर के ऑपरेटिव हैं। उनका प्रोफाइल एकदम साफ है, वो अच्छी तरह से ट्रेंड हैं और उन पर किसी को कोई शक नहीं होगा।" इस धमकी भरे संदेश ने पूरे सुरक्षा तंत्र को सतर्क कर दिया। धमकी मिलने तक फ्लाइट चेन्नई से उड़ान भर चुकी थी और कोलंबो के लिए रवाना हो चुकी थी। ऐसे में एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तुरंत यह जानकारी श्रीलंका के बांदरणायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा प्रशासन को भेजी। फ्लाइट के कोलंबो में लैंड होते ही यात्रियों को तुरंत उतारा गया। पूरी फ्लाइट की सघन तलाशी ली गई, सभी यात्रियों और उनके सामान की स्कैनिंग की गई। जांच में कोई संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति नहीं पाया गया। इसके बाद अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह धमकी फर्जी (Hoax) थी और फ्लाइट को सुरक्षित घोषित कर दिया गया।
श्रीलंकन एयरलाइंस ने जारी किया आधिकारिक बयान
श्रीलंकन एयरलाइंस ने एक बयान में कहा: "हमारी फ्लाइट UL122 की चेन्नई एरिया कंट्रोल सेंटर से अलर्ट मिलने के बाद तलाशी की गई। जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया और फ्लाइट को ऑपरेशन के लिए क्लियर कर दिया गया है। स्थानीय अधिकारियों ने जांच में पूरा सहयोग किया।"
पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा पर नजर
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। इस घटना के बाद से देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। एयरपोर्ट्स, मेट्रो, रेलवे स्टेशनों और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस नई धमकी के बाद यह साफ हो गया है कि आतंकी संगठन लगातार डर और भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, हालांकि सुरक्षा एजेंसियां हर खतरे के प्रति सजग हैं।