इस फेमस सिंगर के कटक कंसर्ट में भगदड़ जैसे हालात, एक शख्स बेहोश, एक घायल
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 12:39 AM (IST)
नेशनल डेस्कः ओडिशा के कटक के बाली यात्रा मैदान में बृहस्पतिवार शाम बॉलीवुड पार्श्व गायिका श्रेया घोषाल के संगीत कार्यक्रम में हंगामा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि जब घोषाल प्रस्तुति देने आईं, तो बड़ी संख्या में लोग मंच की ओर उमड़ पड़े और अव्यवस्था फैल गई।
कार्यक्रम कुछ देर के लिए रुका, लेकिन बाद में पुलिस द्वारा स्थिति को नियंत्रण में करने के बाद इसे फिर से शुरू किया गया। धक्का-मुक्की के बीच एक व्यक्ति बेहोश हो गया और उसे पास के अस्पताल ले जाया गया। बाली यात्रा उत्सव के समापन अवसर पर घोषाल का प्रदर्शन देखने के लिए हज़ारों प्रशंसक जमा हुए थे।
पुलिस आयुक्त एस देव दत्ता सिंह ने हालांकि मीडिया को बताया, “ऐसी कोई अप्रिय स्थिति नहीं थी। यह सच है कि वहां भारी भीड़ थी, लेकिन हमने उसे ठीक से संभाला। एक व्यक्ति को मामूली चोट आई है और उसकी हालत स्थिर है।”
