‘घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं’, PM मोदी ने लाल किला कार ब्लास्ट पर जताया दुख

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 09:58 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास सोमवार शाम इको वैन में जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। धमाके में 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। वहीं इस ब्लास्ट पीएम मोदी ने दुख व्यक्त किया है।

उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, आज शाम दिल्ली में हुए विस्फोट में अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। प्रभावित लोगों की सहायता अधिकारी कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह जी और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। 

पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से बात करके ली हालात की जानकारी 
वहीं घटना के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह‍ से बात की। पीएम मोदी ने गृह मंत्री से इस पूरे मामले की विस्‍तार से जानकारी ली है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना के तुरंत बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की थी। मामले की जांच के लिए एनआईए और एनएसजी को भी मौके पर भेजा गया है। 

मुंबई में हाई अलर्ट 
नई दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी एक कार में हुए विस्फोट के बाद महाराष्ट्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई के लिए ‘एहतियाती अलर्ट' जारी किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'महाराष्ट्र में जिला स्तर पर सभी यूनिट कमांडर और आयुक्तों को किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep