Delhi Car Blast: मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हुई, 30 से ज्यादा घायल; अमित शाह LNJP अस्पताल पहुंचे

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 09:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के लाल किले के पास हुए भयंकर धमाके में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 30 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। धमाके के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और राहत-बचाव का काम लगातार जारी है।

सूत्रों के मुताबिक, धमाका इतना जोरदार था कि आसपास खड़ी कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और इलाके की बिजली व्यवस्था भी प्रभावित हुई। फायर ब्रिगेड की कई टीमें अब भी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं।

इस बीच, गृह मंत्री अमित शाह खुद हालात का जायजा लेने LNJP अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनके इलाज की जानकारी ली। शाह ने दिल्ली पुलिस और एनडीआरएफ को निर्देश दिया है कि घटना की जांच हर कोण से की जाए और किसी भी साजिश के संकेत मिलने पर तुरंत कार्रवाई हो।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मौके को सील कर दिया है। राजधानी में हाई अलर्ट जारी है और सुरक्षा एजेंसियां पूरे शहर में संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News