कलयुगी बेटे का देखें शर्मनाक वीडियो: बीच सड़क पिता को नग्न कर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 20, 2022 - 10:35 AM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के जोधपुर में एक बेटे द्वारा पिता को पीटने का बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक इसका एक सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है। दरअसल, जोधपुर के रातानाडा थाना क्षेत्र की अजीत कॉलोनी में एक कलयुगी बेटे बीच रास्ते पर अपने पिता को नग्न कर सड़क पर दौड़ा कर पीटा रह है।
बुजुर्ग का नाम राजेंद्र गौड़ और बेटे का नाम छत्रसाल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बेटा छत्रसाल अपने पिता को घर से बाहर सड़क पर लेकर आता है और नग्न बुजुर्ग पिता को दौड़ा दौड़ा कर पिट रहा है। इस बीच बुजुर्ग पिता अपने बेटे के सामने हाथ जोड़ता है, लेकिन युवक पर इसका कोई तरस नहीं आता अपने ही पिता को बूरी तरह पीटता हुआ दिख रहा है।
राजस्थान के #जोधपुर से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी बेटा अपने बुजुर्ग पिता को कपड़े उतार सड़क पर दौड़ा दौड़ाकर पीटा रहा है. बेबस पिता रहम की भीख मांगता है पर हैवान बेटे पर कोई असर नहीं होता. #Rajasthan #Jodhpur #fatherson pic.twitter.com/MS22wqOVG2
— Aparna Rangar (@aparna_rangar) September 20, 2022
इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं मामले में पढ़ोसियों का कहना है कि बेटा आए दिन इस तरह की हरकत करता है और कोई उसे रोकने की कोशिश करता है तो उनसे भी झगड़ने लगता है इतना ही नहीं बेटे ने कई बार पड़ोसियों के साथ भी मारपीट की घटना को अंजाम दे चुका है। हाल ही में छत्रसाल ने एक पढ़ोसी के साथ मारपीट कर उसके दांत तोड़ दिए थे। पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई गई, मगर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी वहीं अब पिता की बुरी तरह पिटाई करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है।