IPL 2025: प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी CSK, पंजाब ने 4 विकेट से हराया
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 11:58 PM (IST)

नेशनल डेस्क: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम आईपीएल 2025 से बाहर हो गई है। पंजाब किंग्स से हारने के बाद महेंद्र सिंह धोनी की टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गईं। इस सीजन में चेन्नई को 10 में से 8 मैचों में हार मिली और वह अंक तालिका में सबसे नीचे है।
अब प्लेऑफ की रेस रोमांचक हो गई
टॉप-5 टीमों के बीच सिर्फ 2 अंकों का फर्क है। सभी 9 टीमें अब भी 16 पॉइंट तक पहुंच सकती हैं।
- RCB को अगले राउंड में जाने के लिए सिर्फ 1 जीत चाहिए।
- पंजाब, मुंबई, दिल्ली और गुजरात को 2-2 मैच जीतने होंगे।
- गुजरात के पास 5 मुकाबले बाकी हैं, जिससे उसके पास ज्यादा मौका है।
- लखनऊ भी रेस में बना हुआ है और 4 में से 3 मैच जीतने होंगे।
राजस्थान और हैदराबाद के लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल
राजस्थान अब भी सभी मैच जीतकर 14 पॉइंट तक पहुंच सकता है, लेकिन इसका प्लेऑफ में जाना अब काफी मुश्किल लग रहा है। हैदराबाद को 5 मैच जीतने होंगे, जो उसकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कठिन है।