घोर कलयुग! एक और मां ने उजाड़ा अपनी ही बेटी का घर, होने वाले दामाद संग हुई फरार
punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 11:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक सास अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। यह मामला अलीगढ़ में सामने आई सास-दामाद की लव स्टोरी जैसा ही है, जो पहले भी काफी चर्चा में रहा था।
गोंडा के दुबौलिया थाना क्षेत्र में 25 साल के एक युवक की शादी 9 मई को तय थी। वह अक्सर अपनी मंगेतर से फोन पर बात करता था, लेकिन धीरे-धीरे उसकी बातचीत लड़की की मां यानी अपनी होने वाली सास से होने लगी। दोनों घंटों बातें करने लगे और फिर उनके बीच प्यार हो गया।
शादी से कुछ दिन पहले ही दोनों अचानक गायब हो गए। पहले परिजनों ने खुद तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। बताया जा रहा है कि लड़की की मां और युवक तीन दिन पहले फरार हुए हैं।
लड़की के परिवार ने अब उसकी शादी कहीं और तय कर दी है। वहीं, पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है। क्षेत्र में चर्चा है कि दोनों ने अयोध्या में शादी की है और फिर बेंगलुरु भाग गए हैं, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।