कर्नाटक चुनावः तो क्या सच होगी येदियुरप्पा की भविष्यवाणी

punjabkesari.in Tuesday, May 15, 2018 - 11:15 AM (IST)

नेशनल डेस्कः कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में भाजपा ने 100 का आकड़ा पार कर लिया है और बहुमत के करीब पहुंच गई है। रुझानों में भाजपा राज्य में बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है। वहीं रुझानों को देखते हुए भाजपा सीएम उम्मीदवार बी.एस. येदियुरप्पा की भविष्यवाणी सच होती दिख रही है। दरअसल येदियुरप्पा ने वोटिंग के बाद दावा किया था कि भाजपा को 125 से 130 सीटों पर जीत मिल सकती है। साथ ही उन्होंने कहा था कि वे ही राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह की तारीख का भी ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि वे 17 मई को सीएम पद की शपथ लेंगे।

उन्होंने यह भी दावा किया था कि मुख्यमंत्री सिद्दारामैया चांमुडेश्वरी और बादामी दोनों जगह से चुनाव हार रहे हैं। भाजपा के बाहर से समर्थन लेने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि भाजपा को इसकी जरूरत ही नहीं होगी। येदियुरप्पा ने कहा कि उन्हें 101 फीसदी यकीन है कि वह 17 मई को नई सरकार का गठन कर देंगे। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्य में रैलियों के जरिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। माना जा रहा है कि एक बार फिर से मोदी लहर अपना कमाल कर गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News