VIDEO Viral- सांप ने डंसा तो जहर उतारने के लिए अस्पताल के अंदर ही हुई झाड़-फूंक...देखते रहे डॉक्टर
punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 02:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक अस्पताल में सर्पदंश से पीड़ित एक आदिवासी व्यक्ति पर उसके परिवार के सदस्यों ने कथित तौर पर टोने-टोटके किए और इस दौरान व्यक्ति की तबीयत और खराब हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद मरीज को इलाज के लिए पड़ोसी केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली के एक अन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
The family members of the patient did black magic in the government hospital in Palghar district of Maharashtra.
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) August 9, 2023
For the speedy recovery of the patient, the family members performed black magic in the hospital itself.#Maharashtra #Mumbai #palghar #viralvideo pic.twitter.com/0MJQkDFDyb
तलासरी तालुका के करजगांव निवासी सोमा ठाकरे को मंगलवार शाम को सांप ने काट लिया। उन्हें तलसारी तालुका के एक ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। जिला सिविल सर्जन डॉ. संजय बोडाडे ने बताया कि मरीज के एक रिश्तेदार ने चिकित्सकीय दल के विरोध के बावजूद कथित तौर पर उन्हें ‘‘पवित्र जल'' (अंधविश्वास के तहत उन्हें ठीक करने के लिए) देने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि रिश्तेदारों ने इसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया और इसे सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया।
अस्पताल के चिकित्सक डॉ. प्रदीप भारती ने बताया कि मरीज को रक्तस्राव होता रहा और उसकी हालत बिगड़ गई। चिकित्सकों ने कहा कि परिजन उसे दादरा और नगर हवेली के एक अस्पताल ले गए। तलासरी अस्पताल के एक चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में काम करने के दौरान होने वाले जोखिम के कारण उन्होंने अस्पताल के लिए पुलिस सुरक्षा मांगी है।