एक चुटकी सिंदूर की कीमत तुम क्या जानो.....'ऑपरेशन सिंदूर' बना चर्चा का विषय, डायलॉग हुआ Viral

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 05:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की जवाबी कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' ने न केवल आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया बल्कि सोशल मीडिया पर एक पुराने और मशहूर डायलॉग को भी जिंदा कर दिया है। हर तरफ 'एक चुटकी सिन्दूर की कीमत तुम क्या जानो' डायलॉग छाया हुआ है। तो आइए जानते हैं कि आखिर यह डायलॉग किस फिल्म का है और इसे किसने लिखा था?

'ऑपरेशन सिंदूर' बना चर्चा का विषय

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में घुसकर एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया। इस साहसिक कार्रवाई में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया जिससे पूरी दुनिया को यह संदेश गया कि भारत वक्त आने पर करारा जवाब देना जानता है। भारत की इस कार्रवाई के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है और इसी खुशी के बीच बॉलीवुड फिल्म 'ओम शांति ओम' का मशहूर डायलॉग 'एक चुटकी सिन्दूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू' तेजी से वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

 

2007 की ब्लॉकबस्टर फिल्म का संवाद

यह मशहूर डायलॉग बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'ओम शांति ओम' का है जो साल 2007 में रिलीज हुई थी। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया था और इसमें शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और अर्जुन रामपाल मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और इसके कई डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर रचे-बसे हैं। 'एक चुटकी सिन्दूर' का यह आइकॉनिक डायलॉग अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर फिल्माया गया था। फिल्म की कहानी पुनर्जन्म के दिलचस्प कॉन्सेप्ट पर आधारित थी।

PunjabKesari

 

मयूर पुरी ने लिखे थे भावुक शब्द

फिल्म में एक दृश्य है जब दीपिका पादुकोण अपनी मांग में सिन्दूर भरने की एक्टिंग कर रही होती हैं और बैकग्राउंड से यह दमदार डायलॉग सुनाई देता है: "एक चुटकी सिन्दूर की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू... ईश्वर का आशीर्वाद होता है एक चुटकी सिन्दूर, सुहागन के सिर का ताज होता है एक चुटकी सिन्दूर... हर एक औरत का ख्वाब होता है एक चुटकी सिन्दूर..." इस फिल्म के इस यादगार डायलॉग को मशहूर लेखक मयूर पुरी ने लिखा था। उनके द्वारा लिखे गए यह भावुक शब्द आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। 

अब भारत के सैन्य ऑपरेशन का नाम 'सिंदूर' रखे जाने के कारण यह डायलॉग एक बार फिर से ताजा हो गया है और सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है जो इस ऑपरेशन की भावना और पहलगाम की उजड़ी हुई मांग के दर्द को बखूबी बयां कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News