Viral Video: स्टेज पर चल रहा था नेता जी का भाषण, तभी अचानक आसमान से...
punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 02:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क। तमिलनाडु के मयिलाडुतुरै जिले में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री और DMK नेता ए राजा एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे तभी तेज हवा के कारण मंच पर एक भारी लाइट पोल गिर पड़ा। हालांकि ए राजा ने फुर्ती दिखाते हुए समय रहते खुद को बचा लिया और बाल-बाल बच गए। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
भाषण के बीच गिरा लाइट पोल
घटना उस वक्त हुई जब ए राजा मंच पर खड़े होकर लोगों को संबोधित कर रहे थे। अचानक तेज हवा चलने लगी और मंच पर लगा एक भारी लाइट पोल उनके पोडियम पर गिर पड़ा। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ए राजा लाइट पोल को अपनी तरफ आता देख तुरंत वहां से हट गए जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। लाइट पोल गिरने के बाद मंच पर अफरा-तफरी मच गई और लोग उसे उठाने में जुट गए। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी को भी चोट नहीं आई।
VIDEO | Tamil Nadu: DMK MP A Raja (@dmk_raja) had a miraculous escape when a light stand fell due to strong winds when he was addressing a public gathering in Mayiladuthurai last evening.#TamilNaduNews
— Press Trust of India (@PTI_News) May 5, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/GQmwdSdya4
विवादों से पुराना नाता
ए राजा अपने विवादित बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने एक बार सनातन धर्म की तुलना HIV और कुष्ठ रोग से कर दी थी जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी। उन्होंने DMK के कई नेताओं को माथे पर तिलक लगाने से भी रोका था और अपने कार्यकर्ताओं से कहा था कि जब वे धोती पहनें तो हिंदुओं के धार्मिक प्रतीकों से दूरी बनाकर रखें। उन्होंने कहा था, "जो लोग भगवान को मानते हैं उन्हें अपनी आस्था रखने दीजिए। मैं किसी को भी पूजा करने से मना नहीं कर रहा हूं लेकिन जब आप तिलक और कलाई बैंड भी पहनते हैं जो संघी भी पहनते हैं तो ऐसे में दोनों में अंतर करने में परेशानी होती है।"
इस ताजा घटना के बाद ए राजा के समर्थकों ने राहत की सांस ली है वहीं उनके विरोधी इस घटना को लेकर चुटकी ले रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।