IVF प्रेंग्नेंट महिला का नर्स ने डॉक्टर से वीडियो कॉल पर किया ऑपरेशन, कुछ ही मिनटों बाद हुई बच्चों की मौत
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 05:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इब्राहिमपटनम के एक निजी अस्पताल में एक नर्स ने मोबाइल फोन पर डॉक्टर के निर्देशों के अनुसार एक गर्भवती महिला का सिजेरियन ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के कुछ ही मिनटों के भीतर, दुर्भाग्य से, जुड़वां बच्चों की मौत हो गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में चिकित्सा लापरवाही को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश फैल गया है।
नर्स ने वीडियो कॉल पर किया ऑप्रेशन-
जानकारी के अनुसार, ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर अस्पताल में मौजूद नहीं थे और उन्होंने मोबाइल फोन के माध्यम से नर्सों को ऑपरेशन करने के लिए निर्देश दिए। पीड़ित महिला ने आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) तकनीक के माध्यम से गर्भधारण किया था, जिसके कारण यह ऑपरेशन सामान्य नहीं बल्कि अत्यंत नाजुक था। जुड़वां बच्चों की ऑपरेशन के तुरंत बाद मौत हो गई, जबकि मां की हालत स्थिर बताई जा रही है।
लोगों का फूटा गुस्सा-
इस दुखद घटना के बाद अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने डॉक्टरों द्वारा ऑपरेशन कक्ष में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने के बजाय फोन पर निर्देश देने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। पीड़ित परिवार ने अस्पताल और संबंधित डॉक्टरों के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन पर गंभीर चिकित्सा लापरवाही का आरोप लगाया गया है।
अधिकारियों ने जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया-
घटना की सूचना मिलते ही जिला चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को घटना की निष्पक्ष जांच करने और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
अस्पताल में सभी सर्जरी रोकी गई-
जनता के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए, रंगा रेड्डी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों, जिसमें जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भी शामिल थे, ने तत्काल निजी अस्पताल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह गंभीर लापरवाही का मामला लगता है, क्योंकि किसी भी सर्जरी को करने के लिए वरिष्ठ डॉक्टरों का ऑपरेशन थिएटर में शारीरिक रूप से उपस्थित रहना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि ऐसे आरोप लगे हैं कि नर्सें प्रसूति विशेषज्ञों से फोन पर निर्देश प्राप्त करके ऑपरेशन करती थीं। फिलहाल, अस्पताल में सभी प्रकार की सर्जरी रोक दी गई हैं और मामले की गहन जांच जारी है।