कोलकाता से हैदराबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट से टकराया पक्षी, 118 यात्री थे सवार, पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा खतरा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 30, 2025 - 10:13 PM (IST)

नेशनल डेस्कः कोलकाता से हैदराबाद के शमशाबाद एयरपोर्ट जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट सोमवार को उड़ान के दौरान पक्षी से टकरा गई। हालांकि, पायलट की सूझबूझ और समय पर लिए गए फैसले की वजह से विमान को सुरक्षित रूप से हैदराबाद एयरपोर्ट पर उतार लिया गया। इस फ्लाइट में सवार सभी 118 यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है।

एयरलाइन और एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, बर्ड हिट के बाद पायलट ने सभी तय सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन किया और एयर ट्रैफिक कंट्रोल को स्थिति की जानकारी दी। लैंडिंग के बाद विमान की तकनीकी जांच की गई, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इंजन या विमान के किसी अन्य हिस्से को कोई नुकसान न हुआ हो।

इससे पहले अक्टूबर महीने में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी। उस समय श्रीलंका के कोलंबो से चेन्नई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट, जिसमें 158 यात्री सवार थे, पक्षी से टकरा गई थी। यह घटना उस समय सामने आई जब विमान चेन्नई एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से लैंड कर चुका था।

अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई में लैंडिंग के बाद जांच के दौरान बर्ड हिट का पता चला। सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतार लिया गया और किसी को कोई चोट नहीं आई। इसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर विमान को तुरंत ग्राउंड कर दिया गया और उसकी पूरी तकनीकी जांच शुरू की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News