Silver Price Today: 4 नवंबर को चांदी हुई सस्ती, जानिए दिल्ली समेत बाकी शहरों में क्या है रेट
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 11:33 AM (IST)
नेशनल डेस्क : आज मंगलवार को चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है। बीते 15 दिनों से चांदी लगातार गिरावट झेल रही है। दिल्ली में चांदी आज 1,54,100 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर कारोबार कर रही है। वहीं, चेन्नई और हैदराबाद में चांदी का रेट 1,68,100 रुपये प्रति किलो है। यानी दिल्ली और चेन्नई के भावों में करीब 14,000 रुपये का अंतर बना हुआ है। मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ, जयपुर, पटना और कोलकाता जैसे शहरों में भी रेट लगभग 1,54,100 रुपये प्रति किलो के आसपास बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें - Women's World Cup 2025: भारत को नहीं मिलेगी असली वर्ल्ड कप ट्रॉफी, सामने आई ये वजह
दिल्ली समेत बाकी शहरों में रेट
दिल्ली - ₹1,54,100 (1Kg)
मुंबई - ₹1,54,100 (1Kg)
अहमदाबाद - ₹1,54,100 (1Kg)
चेन्नई - ₹1,68,100 (1Kg)
कोलकाता - ₹1,54,100 (1Kg)
गुरुग्राम - ₹1,54,100 (1Kg)
लखनऊ - ₹1,54,100 (1Kg)
बेंगलुरु - ₹1,54,100 (1Kg)
जयपुर - ₹1,54,100 (1Kg)
पटना - ₹1,54,100 (1Kg)
भुवनेश्वर - ₹1,54,100 (1Kg)
हैदराबाद - ₹1,68,100 (1Kg)
त्योहारों के बाद मांग में हल्की गिरावट
पिछले महीने त्योहारों के दौरान लोगों ने बड़ी मात्रा में सोना और चांदी की खरीदारी की थी। लेकिन अब त्योहारों के खत्म होते ही मांग में थोड़ी कमी आई है। यही वजह है कि चेन्नई जैसे शहर में, जहां पहले चांदी का रेट 2,06,000 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया था, अब वह घटकर 1,68,000 रुपये के आसपास आ गया है। हालांकि, शादी के सीजन की शुरुआत के साथ ही बाजार के जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में चांदी और सोने दोनों के भावों में फिर से तेजी देखने को मिल सकती है।
इंडस्ट्री में बढ़ रही है चांदी की डिमांड
चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी की एक बड़ी वजह इसकी औद्योगिक मांग भी है। अब चांदी का इस्तेमाल सिर्फ आभूषणों या घरेलू बर्तनों तक सीमित नहीं रहा। इसका प्रयोग अब मोबाइल, कंप्यूटर चिप्स, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और सोलर पैनल्स जैसी आधुनिक तकनीकों में तेजी से हो रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्तमान समय में 60 से 70 फीसदी चांदी का उपयोग इंडस्ट्री में किया जा रहा है। यही कारण है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी इसकी कीमतें ऊंची बनी हुई हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले महीनों में चांदी की कीमतों में और बढ़ोतरी की संभावना है।
