रूसः शॅापिंग मॉल में लगी भीषण आग, 64 की मौत, खिड़कियों से कूद लोगों ने बचाई जान

punjabkesari.in Monday, Mar 26, 2018 - 04:08 PM (IST)

मास्कोः साइबेरिया के औद्योगिक शहर स्थित एक शॉपिंग मॉल में आग लगने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है। केमेरोवो शहर स्थित विंटर चेरी शॉपिंग सेन्टर में रविवार को आग लग गई थी। आपात सेवा मंत्री व्लादिमिर पुत्श्कोव केमेरोवो ने एक टेलीविकान ब्रीफिंग में कहा कि मॉल की चौथी मंजिल पर लगी आग पर नियंत्रण पाने के बाद 64 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। पुत्श्कोव ने कहा कि छह शव अभी बरामद नहीं हुए हैं और मारे जाने वाले लोगों में कितने बच्चे हैं इसकी तत्काल जानकारी नहीं दी जा सकती। इस शॉपिंग मॉल में सिनेमाघर, रेस्तरां और कई दुकानें हैं।

PunjabKesari
 सोशल मीडिया पर जारी तस्वीरों में आग से बचने के लिए कुछ लोग मॉल की खिड़कियों से छलांग लगाते हुए नजर आए। साथ ही मॉल से धुएं का गुब्बारा निकलते हुए भी दिखा।
PunjabKesari
इस मॉल में चौथे माले पर सिनेमाहॉल और मनोरंजन की कई सुविधाएं मौजूद हैं, इसी कारण यहां लोगों की संख्या बहुत ज्यादा होती है। बता दें, ये मॉल साल 2013 में खुला था, इसमें कई तरह के खेल, सिनेमा, जू, चिल्ड्रन सेंटर जैसी कई सुविधाएं हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News