नहीं खेलेंगे श्रेयस अय्यर! 2026 टी20 विश्व कप में को लेकर बना संशय, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 10:52 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर का शानदार फॉर्म लगातार जारी है और वह हर फॉर्मेट में रन बना रहे हैं। आईपीएल 2025 के पहले मैच में भी उनके बल्ले की गूंज सुनाई दी, जहां उन्होंने धमाकेदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। इस प्रदर्शन के बाद अब यह चर्चा जोरों पर है कि टी20 विश्व कप 2026 में उनकी वापसी संभव है। अगर वे टीम में शामिल होते हैं तो कुछ मौजूदा खिलाड़ियों की जगह पर खतरा मंडरा सकता है। आइए जानते हैं कि किन बल्लेबाजों के लिए उनकी फॉर्म चिंता का कारण बन सकती है।
Fighting start 🦁 Loving the energy in the team 🤙 @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/ENDEGCnrbn
— Shreyas Iyer (@ShreyasIyer15) March 26, 2025
गुजरात के खिलाफ दिखाया दम
आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में श्रेयस अय्यर ने गुजरात के खिलाफ 42 गेंदों में 97 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनके इस प्रदर्शन ने न सिर्फ उनकी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि उन्हें लंबे समय तक इग्नोर करना मुश्किल होगा। बीसीसीआई के एनुअल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए जाने के बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया की वनडे टीम में वापसी के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
तीन खिलाड़ियों पर मंडराया खतरा
अगर श्रेयस अय्यर का यह फॉर्म बरकरार रहता है तो 2026 के टी20 विश्व कप में कुछ खिलाड़ियों की जगह खतरे में पड़ सकती है। खासतौर पर मध्यक्रम में खेलने वाले तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और रियान पराग को अपनी जगह बरकरार रखने के लिए बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
तिलक वर्मा की जगह ले सकते हैं अय्यर
फिलहाल तिलक वर्मा भारतीय टी20 टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं और उनका फॉर्म भी अच्छा है, लेकिन हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में वे केवल एक अर्धशतक ही लगा पाए थे। अगर उनका प्रदर्शन औसत रहा तो श्रेयस अय्यर उनकी जगह लेने के लिए मजबूत दावेदार बन सकते हैं।
रिंकू सिंह की फॉर्म बनी चिंता
रिंकू सिंह, जो आईपीएल से अपनी पहचान बना चुके हैं, ने टी20 इंटरनेशनल में भी भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, हाल की कुछ सीरीज में उनका बल्ला खामोश रहा है। आईपीएल 2025 के पहले मैच में भी वे कुछ खास नहीं कर पाए। अगर उनका प्रदर्शन नहीं सुधरता, तो श्रेयस अय्यर उनकी जगह लेने के लिए एक अच्छा विकल्प बन सकते हैं।
रियान पराग को दिखाना होगा दम
रियान पराग का हालिया फॉर्म भी कुछ खास नहीं रहा है और चोट के कारण वे टीम से बाहर भी रहे हैं। ऐसे में अगर श्रेयस अय्यर का फॉर्म इसी तरह जारी रहता है तो वे टी20 विश्व कप 2026 में पराग की जगह ले सकते हैं। अय्यर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वे सभी फॉर्मेट में रन बना रहे हैं और अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं।
श्रेयस अय्यर का मौजूदा फॉर्म उन्हें भारतीय टी20 टीम में वापसी का मजबूत दावेदार बना रहा है। अगर वे आईपीएल और आगामी घरेलू सीरीज में इसी तरह प्रदर्शन करते रहे तो 2026 टी20 विश्व कप में उनकी एंट्री तय मानी जा सकती है। ऐसे में टीम के मौजूदा बल्लेबाजों को अपनी जगह बचाने के लिए और बेहतर खेल दिखाना होगा।