IPL 2026: इस सीजन में चमक सकती है इन 5 खिलाड़ियों की किस्मत, देखें लिस्ट में कौन-कौन शामिल
punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 07:12 PM (IST)
नेशनल डेस्क: आईपीएल 2026 का मेगा ऑक्शन आने वाली 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने जा रहा है। दोपहर 2:30 बजे से शुरू होने वाली इस नीलामी में 10 टीमें कुल 77 स्लॉट्स भरने के लिए बोली लगाएंगी। टी20 फॉर्मेट भले ही बल्लेबाज़ों का खेल माना जाता हो, लेकिन इतिहास गवाह है- एक घातक गेंदबाज़ अकेले मैच का रुख पलट सकता है। यही वजह है कि पिछले वर्ष मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस जैसे गेंदबाज़ 20 करोड़ रुपये से अधिक की बोली पा सके थे। इस बार भी होने वाली नीलामी में इन गेंदबाज़ों की किस्मत बदल सकती है। जानिए वे पांच गेंदबाज कौन हो सकते हैं-
आकाश दीप: कम मौके, लेकिन दमदार क्षमता
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप 2022 से आईपीएल का हिस्सा हैं, लेकिन अब तक उन्हें केवल 14 मैचों में खेल का मौका मिला है, जिनमें उन्होंने 10 विकेट लिए। आरसीबी और एलएसजी के लिए खेल चुके आकाश को इस बार लखनऊ ने रिलीज कर दिया है। उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है, लेकिन कयास हैं कि सीएसके और सनराइजर्स हैदराबाद उन्हें लेने के लिए बड़ा दांव लगा सकती हैं।
लुंगी एनगिडी: फॉर्म में लौटे ‘पावर ओवर स्पेशलिस्ट’
दक्षिण अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ लुंगी एनगिडी को आरसीबी ने रिलीज किया है, लेकिन उनकी हालिया फॉर्म उन्हें बड़े दाम दिला सकती है। भारत के खिलाफ लगातार दो टी20 मैचों में उन्होंने पहले ओवर में शुभमन गिल को आउट कर दबदबा बनाया। 2 मैचों में 5 विकेट लेने वाले एनगिडी का बेस प्राइस 2 करोड़ है, जो नीलामी में काफी ऊपर जा सकता है।
मथीशा पथिराना: डेथ ओवरों का ‘मिस्टर रीलायबल’
चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख गेंदबाज़ रहे पथिराना पर कई फ्रेंचाइज़ी नजरें गड़ाए बैठी हैं। आईपीएल में 32 मैचों में 47 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 21 मैचों में 31 विकेट उनके डेथ-ओवर कौशल को सिद्ध करते हैं। 2 करोड़ बेस प्राइस वाले पथिराना को सीएसके वापस खरीद सकती है, लेकिन टीमों के बीच कड़ी बोली लगने की पूरी संभावना है।
एनरिक नॉर्खिया: अनुभव और स्पीड का कॉम्बो
दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नॉर्खिया पिछले साल केकेआर के लिए खेले थे और टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है। हालाँकि उन्हें पिछले सीजन सिर्फ 2 मैच मिले और 1 विकेट ही ले सके, लेकिन उनके अनुभव और पूर्व प्रदर्शन (दिल्ली कैपिटल्स के लिए 46 मैच—60 विकेट) उन्हें महंगे खिलाड़ियों की सूची में ला सकते हैं।
चेतन सकारिया: कम मौके, पर असरदार गेंदबाज़ी
युवा गेंदबाज़ चेतन सकारिया को केकेआर ने सिर्फ एक मैच में उतारा था। इसके बावजूद वे कुल 20 आईपीएल मैचों में 20 विकेट ले चुके हैं। उनका बेस प्राइस 75 लाख रुपये है, पर टीमों की जरूरत और उनकी क्षमता को देखते हुए उन्हें मल्टी-क्रोड़ बोली मिलना तय माना जा रहा है।
