Gold Rates 2026: सोने की कीमतों पर मंडराया ‘कैश क्रैश’ का साया! बाबा वेंगा की भविष्यवाणी ने बढ़ाई दुनिया भर के निवेशकों की धड़कनें

punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 10:27 AM (IST)

नेशनल डेस्क: साल 2025 का अंतिम महीना है और सोने का बाजार ऐसा गरम है कि निवेशकों के माथे पर पसीना तक सूख गया है। भारत में 10 ग्राम सोना ₹1.30 लाख के पार और अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड $4,200 प्रति औंस के करीब- ऐसे भाव पहले कभी नहीं देखे गए। इसी बेतहाशा तेजी के बीच एक नाम फिर सुर्खियों में लौट आया है-दुनिया की रहस्यमयी भविष्यवक्ता बाबा वेंगा। उनकी एक पुरानी भविष्यवाणी को लेकर दावा किया जा रहा है कि 2026 में दुनिया ‘‘कैश क्रैश’’ का सामना करेगी।

सोने की रिकॉर्ड कीमतों के बीच बढ़ी 2026 को लेकर बेचैनी
सोना अब सिर्फ एक धातु नहीं, बल्कि अस्थिर अर्थव्यवस्था में सुरक्षा कवच माना जाता है। यही वजह है कि अंतरराष्ट्रीय महंगाई, भू-राजनीतिक तनाव और लगातार कमजोर होते कई देशों की अर्थव्यवस्थाओं ने सोने की मांग को बेकाबू कर दिया है। निवेशक अब यह जानना चाहते हैं- क्या 2026 में सोना और दौड़ेगा, या गिरावट का दौर आएगा? इसी असमंजस में बाबा वेंगा का कथित बयान सोशल मीडिया पर फिर तैरने लगा है।

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी: ‘पैसे की कीमत खत्म होगी, सोने की कीमत आसमान पर’
दावे के अनुसार बाबा वेंगा ने कहा था कि 2026 में दुनिया बड़े आर्थिक भूचाल से गुजरेगी, जहां पारंपरिक बैंकिंग व्यवस्था संकट में पड़ सकती है। इसे उन्होंने नाम दिया था- 'कैश क्रैश'। भविष्यवाणी के मुताबिक:- लोगों का भरोसा नकदी पर से उठ सकता है। बैंकिंग सिस्टम चरमराने की नौबत में आ सकता है और सोना नई सुरक्षित दौलत की तरह बेकाबू भाव तक पहुंच सकता है। हालांकि उनकी भविष्यवाणियों को लेकर विवाद हमेशा रहा है, लेकिन 9/11, सूनामी जैसी घटनाओं के संदर्भ में उनके समर्थक इन्हें विश्वसनीय बताते हैं।

वर्तमान आर्थिक हालात भी जता रहे संकेत
ग्लोबल आर्थिक दबाव, लगातार पैसा छाप रहे केंद्रीय बैंक और महंगाई की ऊँची लहर—इन सबने सोने को निवेश का सुपरस्टार बना दिया है। वित्तीय विशेषज्ञ मानते हैं कि:

-जब अर्थव्यवस्था कमजोर होती है, तो सोने की कीमतें तेज होती हैं
-2025 में जिस प्रकार खरीदारी बढ़ी है, वह आने वाले वर्षों में कीमतों को और ऊपर ले जा सकती है
-लेकिन 2026 में ‘कैश क्रैश’ जैसा कुछ सच में होगा या नहीं—इस पर कोई ठोस राय नहीं।

कौन थीं बाबा वेंगा?
1911 में जन्मीं बाबा वेंगा को पूर्वी यूरोप में रहस्यमयी शक्ति से युक्त महिला माना जाता था। बचपन में एक हादसे के बाद उन्होंने अपनी दृष्टि खो दी, और समर्थकों का दावा है कि तभी से उनमें ‘‘भविष्य देखने’’ की क्षमता जागी। 70 और 80 के दशक में दुनिया भर के लोग उनसे व्यक्तिगत सलाह और वैश्विक घटनाओं पर मार्गदर्शन लेने पहुंचते थे। 1996 में 85 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया, लेकिन उनकी भविष्यवाणियाँ हर बड़े घटनाक्रम के साथ फिर से चर्चा में आ जाती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News