नोएडा एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना होगा पूरा! YEIDA 2026 में लॉन्च करेगा 973 प्लॉट
punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 04:23 PM (IST)
नेशनल डेस्क : नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास अपना घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए नए साल 2026 की शुरुआत में बड़ी खुशखबरी है। यमुना विकास प्राधिकरण (YEIDA) जल्द ही एक मेगा हाउसिंग स्कीम लॉन्च करने जा रहा है, जिसके तहत 973 रेजिडेंशियल प्लॉट उपलब्ध कराए जाएंगे। यह योजना तेजी से विकसित हो रहे नोएडा एयरपोर्ट, फिल्म सिटी और बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के पास आवास पाने का शानदार अवसर प्रदान करेगी। रियल एस्टेट विशेषज्ञों का कहना है कि इस योजना में दो लाख से ज्यादा आवेदन आने की संभावना है, क्योंकि इस क्षेत्र में आवास की मांग लगातार बढ़ रही है।
तीन सेक्टरों में उपलब्ध होंगे प्लॉट
YEIDA ने योजना के तहत प्लॉट्स सेक्टर-15C, सेक्टर-18 और सेक्टर-24A में देने की तैयारी की है। कुल 973 प्लॉट्स में से 481 प्लॉट 200 वर्गमीटर के होंगे, जो मिडिल-क्लास और अपर-मिडिल-क्लास खरीदारों के लिए सबसे उपयुक्त माने जा रहे हैं। योजना में सबसे बड़ा प्लॉट 290 वर्गमीटर का रखा गया है। प्राधिकरण ने बताया कि इस योजना का आवेदन UP RERA में पंजीकरण के लिए भेजा जा चुका है, और RERA की मंजूरी मिलने के बाद इसे औपचारिक रूप से लॉन्च कर दिया जाएगा।
सामान्य वर्ग के लिए 373 प्लॉट आरक्षित
योजना में 373 प्लॉट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्र में घर बनाने का अवसर मिल सके। YEIDA के सीईओ आर.के. सिंह के अनुसार, यह योजना GG कैटेगरी के अंतर्गत नए साल में शुरू की जाएगी और आवेदन प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू होने वाली है।
नोएडा एयरपोर्ट के आसपास तेजी से विकसित हो रहे इन्फ्रास्ट्रक्चर की वजह से इस क्षेत्र में प्रॉपर्टी की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में YEIDA की यह मेगा हाउसिंग योजना न केवल आम लोगों के लिए घर बनाने का मौका है, बल्कि निवेशकों के लिए भी गोल्डन ऑपर्च्युनिटी साबित हो सकती है।
