शिव’राज’ में महंगा हुआ सफर, बस किराए में हुई 10 फीसदी बढ़ोतरी

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 06:38 AM (IST)

भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार ने सार्वजनिक वाहनों के यात्री किराए में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया है। बढ़े हुए किराए की अधिसूचना जल्द जारी कर दी जाएगी। जिसके बाद यात्रियों को बढ़ा हुआ किराया देना पड़ेगा। सामान्य, डीलक्स और एसी समेत सभी प्रकार की यात्री बसों में नया किराया लागू होगा।

बता दें कि इस फैसले के बाद भोपाल में बस मालिकों ने हड़ताल पर जाने का फैसला टाल दिया है। लेकिन, इंदौर समेत खंडवा, खरगौन और आसपास के जिलों में बस मालिक अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे। इनकी मांग है कि 10 प्रतिशत की बजाए 40 प्रतिशत तक यात्री किराया बढ़ाया जाए। गौरतलब है कि फरवरी में किराया निर्धारण बोर्ड की बैठक हुई थी, जिसमें बस मालिकों ने 40 प्रतिशत किराया बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था। जिस पर विचार करते हुए राज्य सरकार ने सभी प्रकार की यात्री बसों का किराया 10 प्रतिशत तक बढ़ाए जाने का फैसला लिया है।

2014 में भी बढ़ाया था 15 फीसदी किराया

राज्य सरकार ने साल 2014 में भी 15 प्रतिशत तक यात्री बसों का किराया बढ़ाया था। हालांकि कुछ दिनों बाद डीजल के दाम कम होने पर 5 पैसे प्रति किलोमीटर किराया कम कर दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

kamal

Recommended News

Related News