ट्रेन में TTE की शर्मनाक हरकत! महिलाओं के लिए सफर करना बिल्कुल भी सेफ नही... सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 07:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक महिला का अनुभव तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को निजता (प्राइवेसी) और महिला सुरक्षा को लेकर सोचने पर मजबूर कर दिया है। महिला का दावा है कि ट्रेन में टिकट चेक करने के बाद एक टीटीई (ट्रेन टिकट एग्जामिनर) ने उसे इंस्टाग्राम पर फॉलो रिक्वेस्ट भेज दी।
महिला ने Reddit पर किया पोस्ट
महिला ने यह पूरा अनुभव Reddit पर साझा किया। उसने लिखा, “मैं हाल ही में ट्रेन से सफर कर रही थी। मेरा टिकट चेक करने के बाद टीटीई ने शायद मेरा नाम रिजर्वेशन चार्ट से निकाला और बाद में इंस्टाग्राम पर मुझे ढूंढकर फॉलो रिक्वेस्ट भेज दी। यह घटना मेरे लिए काफी अजीब और डरावनी थी, क्योंकि जो जानकारी हम सिर्फ यात्रा के लिए देते हैं, उसका ऐसा इस्तेमाल होना ठीक नहीं है।”
सोशल मीडिया पर खड़ा हुआ बड़ा सवाल
महिला की यह पोस्ट कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई। कई यूज़र्स ने इस हरकत को “क्रीपी” और “अनुचित” बताया।
- एक यूज़र ने लिखा, “ऐसी रिक्वेस्ट कभी एक्सेप्ट मत करना। ये सीधे तौर पर प्राइवेसी का उल्लंघन है। अगर तुमने मान लिया तो फिर डीएम की बाढ़ आ जाएगी।”
- एक अन्य यूज़र ने कहा, “यह बिल्कुल भी सामान्य नहीं है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।”
- दिलचस्प बात यह रही कि एक पुरुष यूज़र ने भी लिखा कि, “मेरे साथ भी ऐसा हो चुका है। इससे पता चलता है कि यह सिर्फ महिलाओं की नहीं, सभी यात्रियों की सुरक्षा और प्राइवेसी का मुद्दा है।”
क्या यात्री की जानकारी सुरक्षित है?
इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि क्या यात्री द्वारा टिकट बुकिंग के समय दी गई व्यक्तिगत जानकारी (नाम, उम्र, यात्रा विवरण) सुरक्षित है? क्या कोई रेलवे कर्मचारी इस जानकारी का निजी फायदा उठाने के लिए गलत इस्तेमाल कर सकता है?
लोगों की राय: यह सिर्फ एक रिक्वेस्ट नहीं, एक अलार्म है
कई यूज़र्स ने इस घटना को यात्री की निजता और सुरक्षा पर सीधा हमला बताया। एक यूज़र ने लिखा: “क्या अब रिजर्वेशन चार्ट से लोग हमें सोशल मीडिया पर ढूंढने लगेंगे? यह पागलपन है। शिकायत करनी चाहिए।” एक अन्य ने लिखा: “सोचा भी नहीं था कि कोई कर्मचारी इस हद तक जा सकता है।”
महिला ने अभी तक रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं की
फिलहाल, महिला ने वह इंस्टाग्राम रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं की है और सोशल मीडिया पर लोगों से राय मांगी है कि उसे क्या करना चाहिए। हालांकि, इस घटना ने लोगों को एक बड़ा सवाल जरूर दे दिया है- “क्या हम अपनी यात्रा के लिए जो निजी जानकारी देते हैं, वह वास्तव में सुरक्षित है?”
रेलवे और संबंधित विभागों से जवाबदेही की उम्मीद
अब इस मामले में लोगों की नजर रेलवे और संबंधित अधिकारियों की प्रतिक्रिया पर है। क्या इस तरह के मामलों पर सख्त कार्रवाई होगी? और क्या भविष्य में यात्रियों की जानकारी की सुरक्षा को और मजबूत किया जाएगा?