ट्रेन के बाथरूम में थी महिला, ट्रेन रुकते ही घुस आए 30-40 लोग, चीखनें की आवाजें video में कैद, सोशल मीडिया पर हो रहा तेजी से वायरल
punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 12:18 PM (IST)
नेशनल डेस्क: बिहार की यात्रा कर रही एक महिला के लिए हाल ही में ट्रेन की यात्रा बेहद खतरनाक साबित हुई। घटना कटिहार जंक्शन के आसपास घटी, जहां महिला रिजर्वेशन कोच में सफर कर रही थी। तभी करीब 30 से 40 बेटिकट पैसेंजर्स अचानक कोच में घुस आए और कथित तौर पर महिला को बाथरूम में बंद कर दिया।
महिला ने अपने कैमरे में पूरी स्थिति रिकॉर्ड की, जिसमें उसकी घबराहट और डर साफ नजर आ रहा था। वीडियो में स्पष्ट सुनाई देता है कि महिला कह रही है, “लोग वॉशरूम को पूरी तरह से पीट रहे हैं, बहुत डर लग रहा है, समझ नहीं आ रहा क्या होगा।” इस दौरान बाहर से भीड़ की आवाज और दरवाजा पीटने की आवाजें कैद हो गईं।
RPF की त्वरित कार्रवाई
महिला ने तुरंत रेलवे हेल्पलाइन पर सूचना दी। कुछ ही देर में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) घटनास्थल पर पहुंची और अनाधिकृत पैसेंजर्स को कोच से बाहर निकाला। महिला सुरक्षित बाहर आई, लेकिन इस डरावनी घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया कि महिलाओं के लिए अकेले यात्रा करना कितना असुरक्षित हो सकता है।
सोशल मीडिया पर वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। Instagram पर पोस्ट किए गए Reel को अब तक 18 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और इस पर हजारों यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। लोग महिला की सुरक्षा पर चिंता जता रहे हैं और ट्रेन में महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर गुस्सा निकाला। लोगों का मानना है कि इस तरह की घटनाएं एक गंभीर चेतावनी हैं। अकेली महिला के लिए ऐसी भीड़ में फंसना न सिर्फ डरावना बल्कि मानसिक रूप से आघात पहुंचाने वाला अनुभव है। कई यूजर्स ने लिखा कि यह घटना दर्शाती है कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर रेलवे और अन्य अधिकारियों को और अधिक कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।
