19 मिनट के MMS लीक होने के बाद Sweet Zannat का एक और video सोशल मीडिया पर वायरल, अब चाचा ने...

punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 11:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से Sweet Zannat का नाम एक कथित 19 मिनट के MMS लीक मामले में जोड़ा जा रहा था। बिना किसी पुष्ट प्रमाण के वायरल हो रही इन अफवाहों ने उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाया और इंटरनेट पर ट्रोलिंग का तूफ़ान खड़ा कर दिया। इस बीच, अब Sweet Zannat के परिवार ने इस विवाद पर खुलकर अपनी बात रखी है।

चाचा ने दिया सख्त संदेश
वीडियो में Sweet Zannat के चाचा काफी नाराज़ नजर आए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जो वीडियो सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है, उसका Sweet Zannat से कोई संबंध नहीं है। उनका दावा है कि यह वीडियो जानबूझकर फैलाया गया फेक कंटेंट है, जिसका उद्देश्य उनकी भतीजी की छवि को नुकसान पहुंचाना है। चाचा ने कहा कि इस वजह से पूरा परिवार मानसिक तनाव में है और उन्होंने उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी जो Zannat का नाम जोड़कर झूठा प्रचार कर रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 🤍سوویت جنت♡ (@sweet_zannat_12374)

जानबूझकर फैलाए जा रहे फेक वीडियो
चाचा ने आरोप लगाया कि Sweet Zannat की बढ़ती लोकप्रियता और सोशल मीडिया पर उनकी पहुँच से जलने वाले कुछ लोग जानबूझकर इस तरह के फेक वीडियो वायरल कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया यूज़र्स से अपील की कि किसी लड़की की जिंदगी से खेलने को मनोरंजन समझना शर्मनाक है। चाचा ने साफ कहा, "मेरी भतीजी ऐसी नहीं हैं, और जो वीडियो वायरल किया गया है, वह पूरी तरह झूठा है।"

Sweet Zannat का पक्ष और बढ़ता समर्थन
इससे पहले Sweet Zannat ने खुद सफाई देते हुए कहा था कि वायरल वीडियो में दिखाई दे रही लड़की वे नहीं हैं। अब चाचा के वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स उनके समर्थन में खड़े हो गए हैं और लोगों में जागरूकता बढ़ी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anu Malhotra

Related News