MMS Truth: Sweet Jannat ने बनाई नई Reel, कमेंट सेक्शन में यूजर्स में छिड़ी 19-Minute MMS की बहस!
punjabkesari.in Tuesday, Dec 02, 2025 - 09:21 AM (IST)
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर लगातार बने विवादों और फेक वीडियो की मार झेलने के बाद मेघालय की चर्चित कंटेंट क्रिएटर स्वीट जन्नत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत रील शेयर की-सफेद ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद आत्मविश्वास से भरी। लेकिन जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, पुरानी छाया फिर उनके पीछे लौट आई।
नया वीडियो, पुरानी चोट - जन्नत फिर निशाने पर
जन्नत ने अपनी नई रील में बॉलीवुड फिल्म 'विवाह' के प्रसिद्ध डायलॉग को रीक्रिएट किया, और फैंस ने उनकी सादगी की खूब तारीफ की। कुछ ही घंटों में हजारों लाइक्स मिल गए। लेकिन कमेंट सेक्शन में एक बार फिर वही पुरानी अफवाहें उठने लगीं—“19 मिनट 34 सेकंड वाले MMS” की चर्चा।
क्या है पूरा मामला?
नवंबर 2025 में एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया था। चेहरे की हल्की समानता की वजह से कुछ लोगों ने इस वीडियो को जन्नत से जोड़ दिया। हालांकि, जन्नत कई बार साफ कर चुकी हैं कि: वह वीडियो पूरी तरह AI-जनरेटेड डीपफेक था। वीडियो में दिख रही महिला उनसे मेल नहीं खाती। यह एक फेक अफवाह है जिसे कुछ लोगों ने जानबूझकर फैलाया। डिजिटल एक्सपर्ट्स ने भी बाद में पुष्टि की कि क्लिप 100% डीपफेक है।
ट्रोलिंग ने नहीं छोड़ा पीछा
नई रील पर भी लोगों ने भद्दे और परेशान करने वाले कमेंट किए—
“ये वही 19 मिनट वाला है क्या?”
“क्यूट हो, लेकिन वो वीडियो याद आ गया।”
“वो लिंक कब आएगा?”
यह वही कमेंट्स हैं जो पिछले एक महीने से जन्नत की सोशल मीडिया लाइफ को जहरीला बना रहे हैं।
जन्नत का इमोशनल रिएक्शन—फूट-फूटकर रोई थीं वीडियो में
लगातार हो रही मेंटल टॉर्चर से तंग आकर जन्नत ने हाल ही में एक इमोशनल वीडियो शेयर किया था।
उन्होंने दो लोगों पर आरोप लगाया कि:
उन्होंने फर्जी स्क्रीनशॉट बनाकर अफवाह फैलाई
जानबूझकर उनका नाम MMS से जोड़ा गया
ह अब कानूनी कदम उठाने पर भी विचार कर रही हैं
जन्नत ने कहा था— “मैं किसी की बेटी हूँ… मेरे नाम को इस तरह घसीटना बहुत दर्द देता है।”
वायरल MMS का सच क्या है?
27 नवंबर 2025 को एक 19 मिनट 34 सेकंड की क्लिप अचानक सोशल मीडिया पर एक्सप्लोड कर गई।
लोगों ने बिना जांचे—
इंस्टाग्राम
टेलीग्राम
व्हाट्सऐप
X पर इसे शेयर करना शुरू कर दिया।
कमेंट्स से लेकर मीम्स तक, हर प्लेटफॉर्म पर गलत नाम जोड़ा गया। लेकिन बाद में फैक्ट-चेकर्स ने साफ लिखा: “वीडियो डीपफेक है। जन्नत का इससे कोई संबंध नहीं।”
लगातार हेट के बीच भी कंटेंट जारी—फैंस ने दी तारीफ
नई रील पर कुछ पॉजिटिव कमेंट्स भी आए। फैंस ने कहा—“तुम्हारी मासूमियत ही अलग पहचान है।” एक ने लिखा, “ट्रोल्स की मत सुनो, तुम्हारा कंटेंट शानदार है।”
