World Cup 2023 के बीच इस टीम को लगा बड़ा झटका, वर्ल्ड कप बीच में छोड़कर देश वापिस लौटा ये कप्तान
punjabkesari.in Thursday, Oct 26, 2023 - 10:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क: वर्ल्ड कप 2023 के बीच क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई। बांग्लादेश के लिए वर्ल्ड कप 2023 अभी तक खास प्रदर्शन नहीं कर पाई वहीं इस बीच टीम के कप्तान शाकिब अल हसन वर्ल्ड कप मैचे के बीच ही बांग्लादेश लौट चुके हैं। उनके बांग्लादेश वापस लौटने की एक बड़ी वजह भी सामने आई है. वहीं इसके साथ ही अगला मैच खेलेंगे या नहीं इसको लेकर भी अपडेट आया है।
दरअसल, बांग्लादेश टीम की वर्ल्ड कप 2023 में कप्तानी कर रहे शाकिब अल हसन टूर्नामेंट बीच चोड़ कर अचानक अपने देश वापस लौट गए हैं। बता दें कि वह अपने मेंटोर नजमुल आबेदीन फहीम के साथ ट्रेनिंग के लिए ढाका पहुंचे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक वह अपने मेंटोर नजमुल आबेदीन के साथ सीधे शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम गए जहां उन्होंने तीन घंटे तक नेट सेशन किया, जिसमें शाकिब ने मुख्य रूप से नेट्स पर थ्रोडाउन प्रैक्टिस की।
जानकारी के मुताबिक, शाकिब जल्द कोलकाता लौट आएंगे और अपने अगले मैच का हिस्सा होंगे। बता दें कि शाकिब बुधवार(25 अक्टूबर) को ढाका के लिए रवाना हुए थे. उनके मेंटोर ने आगे बताया, 'शाकिब शायद इस तरह से काम करने में सहज महसूस करते हैं. मुझे नहीं पता है कि हम आगे क्या करने जा रहे हैं, लेकिन मैं प्रत्येक सेशन शाकिब के मुताबिक ही करूंगा.'
बता दें कि शाकिब अल हसन मौजूदा वर्ल्ड कप सीजन में बेहद ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। वहीं टीम को 5 मुकाबलों में सिर्फ 1 ही जीत मिली है जबकि 4 बार हार का सामना करना पड़ा है। टीम का अगला मैच 28 अक्टूबर को नीदरलैंड और 31 अक्टूबर को पाकिस्तान से होना है।